img-fluid

मालवा मिल चौराहे का लेफ्ट टर्न चौड़ा किया था, अब वहीं लग गई दुकानें, आड़ में बनाया शराब अहाता

October 24, 2025

  • कुछ माह पहले निगम ने लेफ्ट टर्न चौड़ा कर जालियां लगाई थीं, लेकिन जालियों के आगे ही हो गए कब्जे

इन्दौर। कुछ महीनों पहले नगर निगम ने मशक्कत के बाद मालवा मिल चौराहे के लेफ्ट टर्न चौड़े किए थे, लेकिन अब फिर हालत बदहाल है। लेफ्ट टर्न के आसपास और जालियों के आगे ही कब्जे हो गए हैं। इससे वहां की यातायात व्यवस्था फिर चौपट हो रही है और वाहन चालक भी परेशान हैं।

मालवा मिल चौराहे पर सडक़ के नजदीक लगने वाला रिक्शा स्टैंड वहां से शिफ्ट कराया गया था और चौराहे के लेफ्ट टर्न बाधाएं हटाकर चौड़े किए गए थे, ताकि यातायात व्यवस्था और बेहतर और सुगम हो सके। कुछ महीनों बाद ही फिर से लेफ्ट टर्न की हालत बदतर हो गई है और वहां लगातार कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। लेफ्ट टर्न के आसपास के हिस्सों में निगम ने जालियां लगाई थीं, ताकि क्षेत्र की सुंदरता बढ़े और वहां फिर से कोई कब्जे नहीं हों, लेकिन कब्जेधारियों ने जालियों के आगे ही दुकानें लगाना शुरू कर दी हैं। मालवा मिल चौराहे से जंजीरवाला के लिए जाने वाले लेफ्ट टर्न और रेसकोर्स रोड के लिए जाने वाले मार्गों के लेफ्ट टर्न की स्थिति खराब है।


अन्य लेफ्ट टर्न पर भी दुकानें लग रही हैं। पूर्व में लेफ्ट टर्न चौड़े करने के लिए निगम ने खासी मशक्कत की थी और रिक्शा स्टैंड बमुश्किल हटाया गया था, लेकिन अब रिक्शा स्टैंड हटा तो वहां सडक़ किनारे दुकानें लगनी शुरू हो गईं। उक्त चौराहे पर दिनभर चारों ओर यातायात का दबाव रहता है और बड़ी संख्या में वाहन चालक इस क्षेत्र से गुजरते हैं। इस मामले में एक खास बात यह है कि चौराहे के समीप ही वाइनशॉप है और कई बार दुकानों की आड़ में खड़े होकर लोग वहां बेखौफ शराब पीते रहते हैं। इस मामले को लेकर पूर्व में कुछ लोगों ने शिकायतें भी की थी, लेकिन अब लैफ्ट टर्न पर दुकानें लग जाने के कारण बड़ी संख्या में रात को वहां लोग शराब पीते नजर आते हैं।

Share:

  • बिहार चुनाव : PM नरेंद्र मोदी ने खेला OBC कार्ड, समस्तीपुर में खुद के साथ CM नीतीश को बताया पिछड़े का बेटा

    Fri Oct 24 , 2025
    समस्तीपुर: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (assembly elections) 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी पहली जनसभा में ओबीसी कार्ड (OBC card) खेल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर की पहली जनसभा में अपने भाषण की शुरुआत में ही खुद को और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और केंद्रीय मंत्री रामनाथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved