img-fluid

रश्मिका ने नहीं सुनी डॉक्टर्स की बात, दर्द में शूट किया था ‘थामा’ का यह गाना

October 24, 2025

डेस्क। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ‘थामा’ (Thamma) इन दिनों सिनेमाघरों (Theaters) में बनी हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के साथ-साथ इसके गानों (Song) को काफी पसंद किया जा रहा है। अब रश्मिका मंदाना ने फिल्म के गीत ‘तुम मेरे ना हुए’ (Tum Mere Na Huye) के शूटिंग के अनुभव साझा किए। साथ ही बताया कि किन हालातों में की इस गाने की शूटिंग।

रश्मिका ने गाने की शूटिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने गंभीर चोट से उबरने के बाद इस गाने की शूटिंग की थी। दरअसल, रश्मिका को जनवरी में जिम में वर्कआउट के दौरान पैर में कई फ्रैक्चर हो गए थे और एक मांसपेशी फट गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने तक पूरी तरह से आराम करने की सख्त सलाह दी थी।


हालांकि, रश्मिका ने इस दर्द से उबरते ही ‘थामा’ के गानों से लेकर एक्शन सीक्वंस तक जमकर मेहनत की। रश्मिका ने बताया कि डॉक्टरों ने मुझे तीन महीने बिस्तर पर आराम करने को कहा था, लेकिन मैं 30 दिनों में ही ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए उठकर घूमने लगी। डॉक्टर्स मेरी जिद से सचमुच नाराज थे।

रश्मिका ने बताया कि डॉक्टर सच में नाराज थे और आज जब मैं अपने पैर को देखती हूं, तो उसका आकार बदल गया है। लेकिन मुझे याद है कि मैं बहुत दर्द में थी और मुझे उस दर्द में भी गाना शूट करना पड़ा था। हमें गाना एक ही समय पर शूट करना था। लेकिन आज जब लोग गाने को पसंद कर रहे हैं और फिल्म को देख रहे हैं, तो मुझे सचमुच बहुत खुशी हो रही है। इसीलिए मैं कहती रहती हूं कि मुझे शांति महसूस हो रही है, क्योंकि इन सबके बावजूद, आखिरकार, जो मायने रखता है वह है लोगों का प्यार और लोगों के चेहरों पर खुशी। यही सब कुछ है।

Share:

  • 'महागठबंधन भस्मासुर है, इन्हें वरदान मिला तो जनता को ही भस्म कर देंगे'- शिवराज सिंह

    Fri Oct 24 , 2025
    बैकुंठपुर। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly elections) 2025 के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बैकुंठपुर में चुनावी सभा (Election Rally) की। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन (India Alliance) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन भस्मासुर की तरह है। अगर उन्हें आशीर्वाद मिला तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved