
लखनऊः प्रभु श्रीराम (Lord Shri Ram) की नगर अयोध्या (Ayodhya) एक बार फिर सजने वाली है और राजनेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. क्योंकि ठीक प्राण-प्रतिष्ठ कार्यक्रम की ही तरह राम मंदिर (Ram Temple) में एक और बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम है, राम मंदिर पर ध्वज स्थापना (Flag Raising) की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वज स्थापना के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित भी कर दिया है. शनिवार को उन्होंने दिल्ली में मुलाकात कर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री अयोध्या से ध्वजारोहण कर राम मंदिर के पूर्णता का संदेश पूरे विश्व को 25 नवंबर को देंगे.
बता दें कि ध्वजारोहण को लेक़र 5 दिन धार्मिक अनुष्ठान (Religious Rituals) चलेगा. राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज केसरिया रंग (Saffron Colour) का होगा, जिसकी लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी. यह उत्सवर अयोध्या केंद्रित होगा. अयोध्या के ही अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि और साधु संत महात्माओं को भेजा जाएगा निमंत्रण. राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज केसरिया रंग का होगा. राम मंदिर के शिखर पर लहराने वाले ध्वज पर रामायण कालीन कोबेदार वृक्ष होगा. ओमकार और सूर्य का चिन्ह ध्वज पर होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved