img-fluid

MP के कफ सिरप कांड पर दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को लिखा पत्र, की ये मांग

October 25, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कोल्ड्रिफ सीरप (Coldrif Syrup) से बच्चों की मौत मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की कि- केंद्र और राज्य स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की भूमिका की जांच हो। सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराई जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि स्वास्थ्य को लेकर कमेटियों की बैठकें क्यों नहीं हुई थीं। साल 2013 से अब तक बैठकें हुईं भी या नहीं?

दिग्विजय ने कहा- डाई एथिलीन ग्लाइकोल .1 प्रतिशत होना चाहिए, जबकि जांच में कई गुना अधिक निकला। निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने पहले जांच क्यों नहीं की। केंद्र सरकार ने पिछले सालों में मिलावट में सजा का प्रावधान हटाकर सिर्फ जुर्माना का प्रावधान क्यों लागू किया, फंडिंग के कारण ऐसा हो रहा है। साल 2023 में बीजेपी को फार्मा कंपनियों से 945 करोड़ चंदा मिला है, सभी दवाइयों की फार्मासिटिकल टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही है।


2 सितंबर को पहले बच्चे की मौत हुई, बच्चों की मौत के मामले में उप मुख्यमंत्री ने जांच से पहले ही क्लीन चिट दे दी थी। बिना जांच क्लीन चिट कैसे दे दी गई। क्या ऐसे व्यक्ति का इस्तीफा नहीं होना चाहिए था। स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे ही देना चाहिए था।

दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- दिग्विजय इस पर बोलें कि इंडी गठबंधन सरकार के प्रदेश में दवाई कैसे बन रही थी। उस सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। हमारी SIT तो दवाई बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लाई, इस मामले में दिग्विजय सिंह मौन क्यों हैं।

Share:

  • क्रिकेट स्टेडियम बनवाकर भारत-पाकिस्तान का मैच करवाऊंगा...बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप ने किया बड़ा वादा

    Sat Oct 25 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार चुनाव (Bihar elections) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap) की जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) पार्टी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है. वह खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved