img-fluid

इन्दौर: निगम के गुंडों से बचाओ, गोली मार देंगे, रात 3 बजे तक थाने पर हंगामा

October 26, 2025

सारे मामले की जड़ भोलाराम उस्ताद मार्ग के होस्टल, नपती में मिली थी गड़बडिय़ां, दोपहर में भी कई महिलाएं रिपोर्ट लिखाने पहुंची थीं

इन्दौर। पिछले दो दिनों से पूरे शहरभर (Indore) के झोनों की टीम वार्ड 74 के कई क्षेत्रों में सम्पत्ति कर (property taxes) और जलकर के खातों की पड़ताल करने में जुटी थी। भोलाराम उस्ताद मार्ग (Bholaram Ustad Marg) पर कई गड़बड़ी के मामले सामने आए, जिसके चलते कार्रवाई की जा रही थी कि उसी दौरान पार्षद पति से हुए विवाद के बाद हंगामा शुरू हो गया। कई पार्षद और एमआईसी मेंबर थाने पर जमा हुए। एआरओ के खिलाफ रिपोर्ट के बाद पार्षद पति के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हुई। देर रात एमआईसी मेंबर और कई पार्षद थाने तक डटे रहे और कुछ महिलाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात होती रही। इस दौरान एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा ने कहा कि निगम के गुंडों से मुझे बचाओ, वरना मुझे गोली मार देंगे, मेरी भी रिपोर्ट लिखो। थाने में प्रशासन और निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।


वार्ड 74 में सर्वे करने पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारी शैलेदं्रसिंह पर घर में जबरन दाखिल होने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के मामले को लेकर पार्षद पति सुनील हार्डिया और उनके समर्थकों का विवाद हो गया था। बीच सडक़ पर खूब विवाद चलता रहा और बाद में यह मामला पार्षद पति ने नेताओं को और राजस्व अधिकारी ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद भंवरकुआं पुलिस ने अफसरों के निर्देश पर दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की। पार्षद और एमआईसी सदस्यों को जैसे ही पार्षद पति सुनील हार्डिया के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकरी मिली तो वे थाने पर जा पहुंचे। इनमें एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा, कमल वाघेला, योगेश गेंदर, प्रशांत बड़वे, राजेश उदावत सहित कई पार्षद और उनके समर्थक देर रात थाने पर डटे रहे। इस दौरान पार्षदों ने पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि दोपहर में कई महिलाएं उनके साथ अभद्रता की रिपोर्ट लिखाने आई थी तो रिपोर्ट नहीं लिखी। थाने में बैठे एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा थाना प्रभारी राजकुमार यादव को कहा कि उन्हें निगम के कर्मचारी कमिश्नर के नाम से धमकी दी है और उन्हें गोली मारने की बात कही गई है, इस पर वे अड़ गए कि उनकी एफआईआर दर्ज की जाए अन्यथा उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता है। रात ढाई से तीन बजे तक वहां नेताओं और पार्षदों का जमघट लगा रहा। इस दौरान कभी थाना प्रभारी के कक्ष में तो कभी बाहर निगम कमिश्नर और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होती रही।

झांकी बिगाड़ दूंगा… से हुई शुरुआत
हालांकि शुरुआत से ही लग रहा था कि वार्ड 74 में चल रहे बड़े सर्वे के परिणाम तो बाद में आएंगे उसके पहले ही मामले को लेकर हंगामा हो सकता है और कल दोपहर में यह हुआ भी। भोलाराम उस्ताद मार्ग पर जब निगम की टीम सर्वे कर रही थी तो पार्षद पति सुनील हार्डिया वहां पहुंचे और उन्होंने एआरओ शैलेंद्रसिंह से कहा कि वे कहां से आए हैं और कार्ड बताओ। इस पर विवाद शुरू हुआ और निगम की टीम भी वहां जमा हो गई थी। विवाद बढ़ा तो पार्षद पति ने निगम अधिकारी शैलेंद्रसिंह से कहा कि तुम्हारी झांकी बिगाड़ दूंगा, बस इसके बाद विवाद और ज्यादा बढ़ गया और कई अफसरों ने आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी।

भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रिकार्ड में खाली जमीन, मौके पर निर्माण
भोलाराम उस्ताद मार्ग पर दर्जनों होस्टल बने हुए हैं और इनकी पूर्व में भी शिकायतें हुई हैं। कई होस्टलों का आवासीय के मान से टैक्स दिया जा रहा है, जबकि वहां दुकानें बनाकर व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही हंै। निगम राजस्व विभाग की टीमों ने कई ऐसे मामले भी पकड़े हैं, जहां निगम के रिकार्ड में खाली जमीन बताई गई है और पर होस्टल बने हुए थे। इसके अलावा कई होस्टलों का आवासीय के मान से भी टैक्स बताया जा रहा था, जबकि वहां गतिविधियां व्यावसायिक संचालित हो रही थी।

Share:

  • इंदौर: हाथ-पैर और मुंह बंधा था, फंदे पर लटका था...हत्या-आत्महत्या पर जांच

    Sun Oct 26 , 2025
    इंदौर। जूनी इंदौर (Juni Indore) क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान (house under construction) में जिस युवक का शव फंदे पर लटका मिला, उसे लेकर शंका है कि उसने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई है। पुलिस (Police) आज उसके परिजन के बयान लेगी और आगे कि जांच करेगी। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved