
चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि बिहार की राजनीति (Bihar’s Politics) एक निर्णायक मोड़ पर है (Is at a decisive Turning Point) । बिहार की जनता अब बदलाव चाहती हैं।
सांसद कुमारी सैलजा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि राज्य की जनता अब यह समझ चुकी है कि बिहार को पिछड़ेपन, बेरोजगारी और महंगाई की दलदल से निकालने के लिए एक संवेदनशील, जवाबदेह और विकासोन्मुखी सरकार की आवश्यकता है। बिहार में एक ऐसी सरकार बनेगी जो गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की आवाज़ बनेगी।महागठबंधन की सरकार का गठन बिहार की जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्षों से जनता को ऐसी सरकारें मिलीं, जिन्होंने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के बजाय, सत्ता के स्वार्थ को प्राथमिकता दी।
भाजपा ने सत्ता बनाए रखने के लिए हर संभव हथकंडा अपनाया, परंतु वह बिहार की जनता का दिल नहीं जीत पाई। आज जनता के मन में बदलाव की लहर है। यह लहर जनादेश में परिवर्तित होकर बिहार को नई दिशा देगी। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में महागठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिलेगा। एक ऐसी सरकार बनेगी जो गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की आवाज़ बनेगी, जो बिहार को प्रगति, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि महागठबंधन बिहार की आत्मा की आवाज़ है और अब यह आवाज़ सत्ता के गलियारों तक गूंजेगी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। यह बिहार का दुर्भाग्य है कि वहां की जनता को ऐसी सरकार मिली, अब जनता बदलाव चाहती है। भाजपा ने हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं, लेकिन फिर भी वह बिहार की जनता का दिल नहीं जीत पाई है। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनावों में महागठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिलेगा और बिहार में नई दिशा देने वाली सरकार बनेगी। सांसद ने कहा कि देश के हालात को लेकर लोग चिंतित हैं। बिहार चुनाव पर सबकी नजर है। बिहार का छात्र, युवा, किसान, चिंतित है, युवा रोजगार चाहता है, सच तो ये है कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved