img-fluid

सुष्मिता सेन के पहले बॉयफ्रेंड ने नौकरी छोड़ मिस यूनिवर्स जीतने में की थी मदद

October 27, 2025

मुंबई। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की पहली मोहब्बत की कहानी बहुत कम लोग जानते हैं। उनके पहले बॉयफ्रेंड का नाम रजत तारा (boyfriend rajat tara) है। मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने के बाद उन्होंने खुद दुनिया को अपने पहले बॉयफ्रेंड से मिलवाया था और बताया था कि रजत ने उनके लिए क्या-क्या किया था।

फारूक शेख के टॉक शो ‘जीना इसी का नाम है’ में सुष्मिता सेन ने रजत को इंट्रोड्यूज करते हुए कहा था, “आपको मैं एक बहुत जरूरी बात बताना चाहती हूं। ये मेरे पहले बॉयफ्रेंड हैं, रजत। ये मेरी जिंदगी में बहुत महत्व रखते हैं क्योंकि जब मैं मिस इंडिया जीती थी और मुझे मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग करने के लिए बॉम्बे जाने को कहा था तब मैं डर गई थी। बॉम्बे मेरे लिए विदेश जैसा था क्योंकि मैं दिल्ली में बड़ी हुई हूं। मैं रोने लगी थी कि मुझे नहीं जाना बॉम्बे, मुझे नहीं जाना मिस यूनिवर्स, सबकुछ अकेले अकेले नहीं करना।”



सुष्मिता ने आगे कहा था, “ऐसे में रजत सामने आए। रजत ने मेरी मम्मा से कहा कि ये तो मानेगी नहीं आंटी, मैं जाता हूं इसके साथ। फिर रजन, जो वक्त बेनेटन के लिए काम कर रहे थे, ऑफिस गए और कहा, आप मुझे एक महने की छुट्टी दे दो या फिर जो आपको ठीक लगे। उन्होंने रजत को छुट्टी नहीं दी। उन्होंने उन्हें काम से निकाल दिया। फिर रजत मेरे साथ बॉम्बे आए। मैंने ट्रेनिंग ली और मिस यूनिवर्स का टाइटल जीत गई।”

अब सवाल ये है कि इतनी खूबसूरत शुरुआत का अंत क्यों हुआ? सुष्मिता ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में खुद साफ किया था कि उन्होंने रजन को नहीं छोड़ा था। उन्होंने कहा था, “ऐसे इंसान को कोई छोड़ नहीं सकता। बस कभी-कभी जिंदगी में आप एक-दूसरे से आगे बढ़ जाते हैं। मैंने उन्हें ‘डंप’ नहीं किया, बस हम दोनों अलग रास्तों पर निकल गए थे। रजत मेरी ज़िंदगी में हमेशा रहेंगे। मैं खुश हूं कि मेरे पहले बॉयफ्रेंड वो थे।”

बता दें, आज रजत तारा अपनी फैमिली के साथ एक अलग जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन सुष्मिता के लिए वो अब भी एक खास इंसान हैं।

Share:

  • नेहल चुडासमा और बसीर अली के एलिमिनेशन के बाद राई फरहाना भट्ट

    Mon Oct 27 , 2025
    मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) की सदस्य फरहाना भट्ट इमोशनल हो गईं। दरअसल, वीकेंड का वार पर डबल एविक्शन हुआ। नेहल चुडासमा और बसीर अली (Nehal Chudasama and Baseer Ali) एविक्ट हो गए। नेहल ने घर से निकलने से पहले अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, ‘मैंने सच्चा प्यार किया था उससे। जब पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved