img-fluid

करोड़ों ईमेल पासवर्ड लीक, आपका पासवर्ड चोरी हुआ क्या? ऐसे करें चेक

October 28, 2025

डेस्क: डेटा ब्रीच की वजह से करोड़ों ईमेल पासवर्ड्स लीक होने की वजह से करोड़ों यूजर्स के अकाउंट पर खतरा मंडरा रहा है. पासवर्ड लीक में Google की ईमेल सर्विस Gmail Accounts के पासवर्ड भी शामिल हैं.ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट जो ब्रीच नोटिफिकेशन साइट Have I Been Pwned चलाते हैं, उन्होंने इस बात का दावा किया है कि लगभग 3.5 टेराबाइट डेटा की चोरी हुई है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डेटासेट में 183 मिलियन (लगभग 18.3 करोड़) अकाउंट्स शामिल हैं लेकिन लगभग 16.4 मिलियन (लगभग 1.64 करोड़) एड्रेस ऐसे हैं जो डेटा ब्रीच से प्रभावित नहीं हुए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, HaveIBeenPwned डॉट कॉम के जरिए यूजर इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनका पासवर्ड डेटा ब्रीच की वजह से प्रभावित हुआ है या नहीं? इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप लोगों को ईमेल आईडी डालकर सर्च करना होगा, ये साइट आपको बता देगी कि किस साल में कौन से डेटा ब्रीच की वजह से आपका पासवर्ड लीक हुआ है.


अगर आपको वेबसाइट के सर्च रिजल्ट से पता चला है कि आपके भी अकाउंट का पासवर्ड लीक हुआ है और आप भी 18.3 करोड़ प्रभावित हुए लोगों में से एक हैं तो आपको तुरंत हुआ तो बिना देर किए तुरंत पासवर्ड को बदलना होगा. इसके अलावा आपको अकाउंट की सेफ्टी के लिएटू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना होगा.

एक ब्लॉग पोस्ट में, हंट ने बताया कि लीक हुए क्रेडेंशियल्स स्टीलर लॉग्स के जरिए लीक हुए. खतरनाक सॉफ्टवेयर इन्फोस्टीलर्स के जरिए डेटा ब्रीच को अंजाम दिया गया है. डेटा ब्रीच में तीन चीजें लीक होती हैं, पहला तो वेबसाइट एड्रेस, दूसरा ईमेल एड्रेस और तीसरा पासवर्ड.

गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया कि लाखों यूजर को प्रभावित करने वाले डेटा ब्रीच से जुड़ी रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है. गूगल के प्रवक्ता ने भले ही डेटा ब्रीच को गलत बताया हो, लेकिन आप लोगों को सलाह दी जाती है कि अपने अकाउंट की सेफ्टी के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं, 2 स्टेप वेरिफिकेशन को ऐनेबल करें और हर कुछ समय बाद पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें.

Share:

  • बांग्लादेश में पाकिस्तानी आतंक का गठजोड़, भारत से सटे बॉर्डर एरिया में घूमता दिखा हाफिज सईद का गुर्गा

    Tue Oct 28 , 2025
    नई दिल्ली. लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का संस्थापक और 2008 मुंबई हमलों (Mumbai attacks) के मास्टरमाइंड (Mastermind) हाफिज मोहम्मद सईद (Hafiz Saeed) का करीबी सहयोगी बांग्लादेश में फिर सक्रिय हो गया है. पाकिस्तान की मार्काजी जमीअत अहल-ए-हदीस का महासचिव इब्तिसाम इलाही जहीर 25 अक्टूबर को ढाका पहुंचा. इसके बाद उसने भारत-बांग्लादेश सीमा के संवेदनशील इलाकों का दौरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved