img-fluid

मुरादाबाद में बदमाशों के लगे फोटो वाले होर्डिंग्स, जानें क्या है पुलिस का मकसद

October 28, 2025

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार अपराधियों (Criminals) के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के लिए जानी जाती है. उसी क्रम में अपराध (Crime) पर लगाम कसने के उद्देश्य से मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) ने एक अनोखी पहल शुरू की है. शहर के प्रमुख और व्यस्त चौराहों पर लुटेरों और छिनैती करने वाले बदमाशों (Thugs) की तस्वीरों वाले बड़े-बड़े होर्डिंग्स (Hoardings) लगाए गए हैं. इन होर्डिंग्स पर अपराधियों के नाम और उनके चेहरे साफ तौर पर प्रदर्शित किए गए हैं, ताकि आम जनता सतर्क रहे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की आसानी से पहचान कर सके.


यह पहल अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से की गई है. पुलिस ने इन होर्डिंग्स को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक और महिला थाने के सामने लगाया है. दोनों स्थान शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल हैं, जहां से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है. शहरवासियों ने भी इस पहल की खुलकर सराहना की है. लोगों का कहना है कि मुरादाबाद पुलिस ने ऐसा कदम उठाकर बाकी जिलों के लिए एक मिसाल पेश की है. इससे समाज में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा और सुरक्षा का भाव बढ़ेगा.

मुरादाबाद की तबस्सुम का कहना है- पुलिस को ऐसे कदम और पहले उठाने चाहिए थे, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं विजय रानी ने कहा- यह योगी सरकार की सख्ती का नतीजा है कि अपराधी अब सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा हो रहे हैं. विशाल ने बताया- इस अभियान ने अपराधियों के मन में डर और जनता के दिल में भरोसा पैदा किया है. मुरादाबाद पुलिस की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है. लोगों का मानना है कि इस तरह के कदमों से अपराध दर में निश्चित तौर पर कमी आएगी और मुरादाबाद एक और सुरक्षित शहर के रूप में उभरेगा.

महिलाओं के मुताबिक, इन अपराधियों की तस्वीरें देखकर वे और अधिक सतर्क होंगी. विजय रानी ने बताया कि जब किसी महिला को अपने आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देगा तो वह उसे आसानी से पहचान सकेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्रयास से न केवल महिलाएं जागरूक होंगी, बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी.

Share:

  • प्लूटोनियम संवर्धन जारी रखेगा रूस, US के साथ खत्म किया समझौता, पुतिन ने दी विधेयक को मंजूरी

    Tue Oct 28 , 2025
    मॉस्को। रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने एक विधेयक (Bill) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अमेरिका के साथ पहले से निष्क्रिय पड़े प्लूटोनियम (plutonium) निपटान समझौते को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया गया है। परमाणु हथियारों के लिए इस्तेमाल होने वाले उच्च श्रेणी के प्लूटोनियम के उत्पादन को सीमित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved