img-fluid

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने क्यों नहीं किया फिल्मों में काम, बताया अपना सीक्रेट टैलेंट

October 28, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पूरा परिवार सिर्फ बेटी को छोड़कर फिल्म इंडस्ट्री से हैं। बिग बी की बेटी श्वेता ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया था। वहीं श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने भी बतौर एक्टर अपना करियर शुरू कर दिया है, लेकिन उनकी बेटी नव्या (Navyā) ने भी फिल्मों से दूरी बनाई है। नव्या ने एक्टिंग ना चूज करते हुए बिजनेस में नाम कमाया है। अब नव्या ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्मों में काम करना नहीं चुना।

क्यों नहीं किया फिल्मों में काम

नव्या से पूछा गया कि क्या कभी उनके मन में नहीं आया कि वह फिल्म ज्वाइन करें तो मोजो स्टोरी से बात करते हुए उन्होंने कहा, नहीं, मुझसे हमेशा पूछा जाता है और पता नहीं क्यों। मुझे ऐसा लगता है कि मुझे सिखाया ही यही गया है कि मैं ऐसा कुछ ना करूं जिसमें मेरा 100 प्रतिशत पैशन या कॉन्फिडेंस ना हो। यह ऐसा काम कभी नहीं था जो मैं करना चाहती थी। मैं हमेशा ट्रैक्टर्स की तरफ अट्रैक्ट होती थी, उसके प्रति जो मेरा पापा करते थे। जब वह काम से वापस आते मैं उनसे उस बारे में बात करती। मेरे लिए वो काफी एक्साइटिंग था।



नव्या ने आगे बताया कि वह फिल्में देखना पसंद करती हैं और म्यूजिक सुनना भी। नव्या परिवार के सभी लोगों का काम देखती हैं जो फिल्मी दुनिया से हैं।
बताया अपना सीक्रेट टैलेंट

नव्या ने आगे अपना सीक्रेट टैलेंट भी बताया। उन्होंने कहा, मेरा एक सीक्रेट टैलेंट है कि मैं किसी भी गाने का हुक स्टेप बता सकती हूं। मुझे ऐसा करना पसंद है।
फिल्म इंडस्ट्री की करती हूं रिस्पेक्ट

नव्या ने कहा, ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री की रिस्पेक्ट करती हूं और प्यार भी करती हूं, लेकिन मैं कभी इसका हिस्सा नहीं होना चाहती थी। मेरा इंट्रेस्ट और मेरा एक्साइटमेंट और पैशन कहीं और था।’

Share:

  • अनिश्चितताओं के दौरान में नेपाल... फिर बढ़ रहा तनाव, चुनाव टालने के हो रहे प्रयास

    Tue Oct 28 , 2025
    काठमांडु। नेपाल (Nepal) में बीते महीने जेन Z के व्यापक विरोध प्रदर्शनों (Widespread Protests) के बाद देश की सरकार गिर गई। अनिश्चिताओं के बीच युवाओं ने अंतरिम सरकार (Interim Government) का नेतृत्व करने के लिए देश की पूर्व मुख्य न्यायधीश सुशीला कार्की (Former Chief Justice Sushila Karki) के नाम पर मुहर लगाई, जिसके बाद देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved