img-fluid

अमेरिका द्वारा 100 फीसदी टैरिफ की बात करने पर भड़का चीन, बोला-दुनिया को जंगल के कानून की तरफ नहीं….

October 28, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के वाइट हाउस में आने के बाद से बीजिंग (Beijing) के साथ वाशिंगटन के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालांकि दोनों देशों ने ट्रंप और जिनपिंग (Jinping) की मीटिंग से पहले एक समझौते पर सहमत होने की कोशिश की है, लेकिन इस समझौते के बाद ट्रंप प्रशासन की तरफ से कुछ ऐसा कहा गया जो चीन को नागवार गुजरा। दरअसल, अमेरिका के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य स्कॉट बेसेंट ने कहा कि चीन कई बातों पर सहमत हो गया है, जिससे उसके ऊपर अब 100 फीसदी टैरिफ का खतरा नहीं है। चीनी उप प्रधानमंत्री ली कियांग ने सोमवार को इस बयान की अप्रत्यक्ष रूप से निंदा करते हुए कहा कि व्यापार के मामले में दुनिया को जंगल के कानून की तरफ नहीं लौटना चाहिए।

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक कियांग ने आर्थिक वैश्विकरण और वैश्विक राजनीति में बहुध्रुवीयता को भविष्य की बात के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “आर्थिक वैश्वीकरण और बहुध्रुवीयता अपरिवर्तनीय हैं। दुनिया को जंगल के उस कानून की ओर नहीं लौटना चाहिए जहाँ ताकतवर लोग कमजोर लोगों को धमकाते हैं।”



आपको बता दें इस समय एशिया की यात्रा पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति गुरुवार को दक्षिण कोरिया में अपने चीनी समकक्ष के साथ मुलाकात करेंगे। इस बैठक में दोनों नेता एक समझौते पर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच में पिछले कुछ महीनों से चल रहा टैरिफ युद्ध खत्म हो जाएगा। सोमवार को जापान के लिए रवाना होते समय ट्रंप से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गुरुवार को शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान कोई समझौता हो जाएगा।

गौरतलब है कि शी और ट्रंप की दक्षिण कोरिया में होने वाली बैठक के लिए समझौते पर बात कर रहे दोनों देशों के प्रतिनिधियों में ली कियांग और अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट दोनों शामिल थे। दो दिनों तक चली इस बैठक के बाद चीन और अमेरिका के बीच में कुछ सहमति बन गई थी। इस पर टिप्पणी करते हुए बेसेंट ने कहा था कि चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त 100 फीसदी टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी खत्म हो गई है। उन्होंने कहा, “हमारी दो दिवसीय बैठक बहुत अच्छी रही। मेरा मानना ​​है कि इसलिए यह अभी की स्थिति से 100% अधिक होगा, और मेरा मानना ​​है कि यह अब पूरी तरह से विचारणीय नहीं है। मुझे उम्मीद है कि 100% का खतरा दूर हो गया है, और चीन द्वारा विश्वव्यापी निर्यात नियंत्रण व्यवस्था लागू करने का खतरा भी दूर हो गया है.

Share:

  • भारत में बनेगा रूस का सुखोई सुपरजेट SJ-100, HAL और UAC के बीच हो गई डील

    Tue Oct 28 , 2025
    नई दिल्ली। रूस (Russia) के साथ भारत (India) ने विमानन क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रूस की पब्लिक ज्वाइंट स्टॉक कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (PJSC-UAC) ने सोमवार (27 अक्टूबर) को मॉस्को में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत भारत में सुखोई सुपरजेट एसजे-100 (Sukhoi […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved