img-fluid

30 से ज्यादा लोगों को जख्मी करने वाले बंदर को पकड़ने 80 किलोमीटर दूर पहुंची रेस्क्यू टीम

October 28, 2025

  • तमाशा देखने वाली भीड़ के चलते नहीं मिल रही सफलता

इंदौर। पिछले एक सप्ताह में शहर से लगभग 80 किलोमीटर दूर 30 से ज्यादा लोगों को काट-नोंचकर जख्मी करने वाले बंदर को पकडऩे के लिए इंदौर वन विभाग ने टीम ने धार जिले के पास कल से डेरा डाल रखा है, मगर कल से अभी खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली है।

रालामंडल एसडीओ योहान कटारा ने बताया कि धार डीएफओ ने इंदौर डीएफओ को बताया था कि धार के पास लगभग 10 किलोमीटर दूर देदला गांव में पिछले 1 सप्ताह से बंदर ने उत्पात मचा रखा है। इस दौरान वह 30 से ज्यादा ग्रामीणों सहित उनके बच्चों को जख्मी कर चुका है। धार वन विभाग की टीम उसे पकडऩे की सारी कोशिशें कर चुकी है, मगर सात दिनों में कोई सफलता नहीं मिली। इधर, उत्पाती बंदर से घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बाद इंदौर से वन विभाग की टीम को कल मौका स्थल पर रवाना कर दिया गया है।


जाल डालकर पकड़ा तो साथियों ने छुड़ाया
धार के देदला गांव में मौजूद इंदौर रेस्क्यू टीम में शामिल राकेश सोनिया ने बताया कि कई लोगों को घायल करने वाले उत्पाती बंदर की उम्र एक साल से भी कम है। उसके साथ 2 अन्य बंदर भी हैं। वन विभाग की स्थानीय टीम ने बड़ी मशक्कत से उस पर जाल डालकर पकड़ लिया था, मगर बंदर के अन्य 2 साथियों ने हमला कर उसे छुड़ा लिया। इसके बाद से आक्रोशित बंदर कई अन्य लोगों को घायल कर चुका है। कल इंदौर से पहुंची रेस्क्यू टीम उसे बेहोश करने के लिए निशाना लगाकर इंजेक्शन देने की कोशिश कर रही है , मगर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। रेस्क्यू टीम का कहना है कि अभी तक सफलता नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण है रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तमाशा देखने वालों की भीड़। इसी भीड़ के हल्ला मचाने के कारण उसे पकडऩे का मौका बार-बार हाथ से निकल रहा है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम द्वारा बंदर को पकडऩे की कोशिशें जारी हैं।

Share:

  • अपराधियों पर कैसी दया जो बेडिय़ों में भारत आए हैं उन्हें हथकडिय़ां डालकर जेलों में ठूंसो...

    Tue Oct 28 , 2025
    बेडिय़ां (chains) डालकर नहीं फिंकवाएंगे तो क्या हार-फूल (necklace and flower) पहनाकर घर भिजवाएंगे… अमेरिका (America) जैसे देश में जबरन घुसोगे…अवैध रूप से बिना वीजा-पासपोर्ट के प्रवेश करोगे… पैसों के बलबूते पर डंकी रूट से घुसकर उनके कानून-कायदों की धज्जियां उड़ाओगे और उसके बाद आंसू बहाओगे कि हम घर-बार बेचकर पैसा कमाने गए और हमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved