img-fluid

एडवांस बुकिंग में ‘बाहुबली द एपिक’ का जलवा, रिलीज होने से पहले ही कमा लिए करोड़ों

October 28, 2025

डेस्क। भारतीय सिनेमा का सबसे भव्य अध्याय ‘बाहुबली’ (Baahubali) एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहा है। एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन अब रिलीज (Release) के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग (Advance Booking) में झंडे गाड़ दिए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बाहुबली: द एपिक’ के री-एडिटेड वर्जन की बुकिंग खुलते ही मात्र कुछ घंटों में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की टिकटें बिक गईं। हैदराबाद समेत कई शहरों में शो मिनटों में ‘हाउसफुल’ हो गए। फिल्म का यह नया रूप ‘वन एपिक कट’ के नाम से पेश किया गया है, जिसमें ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को एक साथ जोड़कर एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव बनाया गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति घंटे पांच हजार से अधिक टिकटें बिक रहीं हैं।


केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। उत्तर अमेरिका में फिल्म ने $200,000 (करीब 1.6 करोड़) की एडवांस बुकिंग कर ली है, जो किसी भी भारतीय री-रिलीज फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दुनियाभर में फिल्म के प्री-सेल्स 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जो दर्शाता है कि राजामौली और प्रभास की जोड़ी का जादू अब भी बरकरार है।

फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इसे चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा- हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल। फिल्म की एडवांस बुकिंग से साफ हो गया है कि एक बार फिर पर्दे पर बाहुबली का जादू चलने वाला है।

Share:

  • सरकारी खर्च के लिए बॉन्ड बिक्री से 32000 करोड़ रुपये जुटाएगी केंद्र सरकार, 31 अक्टूबर को होगी नीलामी

    Tue Oct 28 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने चार दिनांकित प्रतिभूतियों की बिक्री के जरिए 32,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना घोषित की है। इन प्रतिभूतियों की नीलामी (Auction) भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा 31 अक्तूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। 5,000 करोड़ से लेकर 11,000 करोड़ के बॉन्ड होंगे जारी पहली 5.91 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved