
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल (Hemant Khandelwal) की सहमति से इंदौर (Indore) भाजपा नगर पदाधिकारियों (City Officials) की घोषणा होते ही शहर में जश्न का माहौल बन गया। समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में चल रही कथा के दौरान विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा नेता सुधीर कोहले और स्वाति काशिद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बुके भेंट कर बधाई दी। इस मौके पर क्षेत्र में उत्साह और उल्लास देखने लायक था। समर्थकों ने ढोल-ढमाकों और नारों के साथ नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं में नई नियुक्तियों को लेकर जोश और आत्मविश्वास झलकता नजर आया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved