
कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni district) में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। कैमोर नगर में मंगलवार को कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए नकाबपोश बदमाशों (masked thugs) ने मर्डर के अंजाम दिया। उन्होंने एक बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक सवार हमलावरों ने सीने पर गोली मारी और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कैमोर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका और सीने पर गोली दाग दी। गोली लगते ही नीलेश लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। वारदात कर हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फायरिंग की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें दोनों हमलावर बाइक से आकर नीलेश को गोली मारते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद भाजपा नेता के परिजनों और समर्थकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और कैमोर अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया। वे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौके पर पहुंचे एसडीओपी वीरेंद्र बारवे और अन्य भारी मात्रा में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाइश देने में जुटे हैं। एसडीओपी ने बताया कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved