
डेस्क: यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए ऐप में नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं, अब कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है जो अब तक केवल एक्सलूसिव तौर पर WhatsApp Business अकाउंट्स के लिए उपलब्ध था. इस फीचर का नाम है Cover Photo, जिस तरह से आप लोग अपने Facebook प्रोफाइल पर DP के अलावा कवर फोटो लगाते हैं, ठीक उसी तरह से अब जल्द व्हाट्सऐप पर भी आप अपने प्रोफाइल को शानदार लुक दे पाएंगे. दरअसल, व्हाट्सऐप अब प्रोफाइल कस्टमाइजेशन को बेहतर बनाने का काम कर रहा है, फिलहाल ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है.
व्हाट्सऐप डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक पोस्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द कवर फोटो अपलोड करने और प्रोफाइल पर सेट करने की सुविधा मिलेगी. एक बार इस फीचर के रिलीज होने के बाद यूजर्स प्रोफाइल कवर फोटो लगाने के लिए तस्वीर को फोन की गैलरी से सिलेक्ट कर अपलोड कर पाएंगे. कवर फोटो आपके प्रोफाइल के टॉप पर दिखाई देगी जैसे कि फेसबुक पर दिखाई देती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved