
डेस्क: कुछ समय पहले आए स्वदेशी मैसेजिंग ऐप (Messaging App) अराटाई (Arattai ) ने खूब सुर्खियों बटोरी और ये ऐप लोगों को भी शुरुआत में खूब पसंद आया, यही वजह थी कि इस ऐप ने WhatsApp को पछाड़कर प्ले स्टोर (Play Store) पर टॉप रैंकिंग (Top Ranking) हासिल कर ली थी. अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस ऐप की पॉपुलैरिटी कम होने लगी है, क्योंकि Google Play Store पर टॉप फ्री कम्युनिकेशन कैटेगरी में ये ऐप पहले नंबर पर रैंक करने वाला ये ऐप अब 7वें नंबर पर आ गया है.
न केवल गूगल प्ले स्टोर बल्कि शुरुआत में ऐपल ऐपर स्टोर पर भी ये ऐप नंबर 1 पर पहुंच गया था लेकिन अब ऐपल ऐप स्टोर पर ये ऐप छठे नंबर पर आ गया है. वहीं, अगर WhatsApp की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर पर अब ये ऐप तीसरे पायदान पर है, वहीं ऐपल ऐप स्टोर पर ये ऐप दूसरे नंबर पर आ गया है, इससे एक बात तो साफ है कि व्हाट्सऐप ने अपनी बादशाहत को कायम रखा है. Arattai के डेली साइन-अप की संख्या में भी तेज उछाल आया और आंकड़ा 3000 से बढ़कर 3.50 लाख का भी आंकड़ा पार कर गया. यहां तक कि डाउनलोड के मामले में इस ऐप ने चैटजीपीटी को भी पछाड़ दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved