img-fluid

ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ को नस्लभेदी कमेंट्स का करना पड़ा सामना, बोले….

October 30, 2025

मुंबई। दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने बताया कि जब वह लंदन में लैंड हुए तब पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करने लगी थी। हालांकि जब उन्होंने फोटोज शेयर की तो कमेंट सेक्शन में काफी अजीब कमेंट्स आने लगे। उन्होंने कहा, ‘किसी एजेंसी ने रिपोर्ट किया कि जब मैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) में लैंड हुआ। तो किसी ने मुझे कमेंट्स भेजे जो लोग बोल रहे थे। लोग बोल रहे थे कि नया उबर ड्राइवर आ गया या नया 7-11 कर्मचारी आ गया है. मैंने ऐसे नस्लवादी कमेंट्स पढ़े। लेकिन मेरा मानना ​​है कि दुनिया एक होनी चाहिए और कोई लिमिट नहीं होनी चाहिए।’

दिलजीत बोले मैं गुस्सा नहीं हूं
दिलजीत ने आगे कहा कि उन्हें इन लोगों से कम्पेयर होने में कोई दिक्कत नहीं है। दिलजीत ने कहा, ‘मुझे कैब या ट्रक ड्राइवर से कम्पेयर होने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं गुस्सा नहीं हूं, मेरे गाने हर जगह जाते हैं। उनके पास भी जो मेरे बारे में ये बोल रहे हैं।’


दिलजीत की फिल्में

दिलजीत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म सरदार जी 3 और डिटेक्टिव शेरदिल रिलीज हुई थी। वह अब बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मोना सिंह हैं। इस फिल्म को लेकर दिलजीत काफी एक्साइटेड हैं।

हालांकि जब दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 भारत में बैन हुई तब सोशल मीडिया पर लोगों ने दिलजीत को बॉर्डर 2 से हटाने की भी मांग की थी क्योंकि दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थीं और उनकी फिल्म भारत छोड़कर बाहर रिलीज हुई थी। लेकिन मेकर्स ने दिलजीत को नहीं हटाया और अब वह बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं।

Share:

  • इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर पर आज होगा भव्य भंडारा

    Thu Oct 30 , 2025
    इंदौर। आंवला नवमी (Amla Navami) के पावन अवसर पर शहर के प्राचीनतम रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) में अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) का आयोजन इस बार भी भव्य रूप से किया जा रहा है। आज यानी 30 अक्टूबर को होने वाले महापर्व पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए विशेष चलित भंडारा (Bhandara) रखा जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved