img-fluid

मेलबर्न : ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन ने ली 17 साल के क्रिकेटर की जान…

October 30, 2025

मेलबर्न. क्रिकेट (Cricket) की दुन‍िया से एक दुखद खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) के मेलबर्न (Melbourne) में एक क्रिकेटर की मौत हो गई. यह 17 साल का क्रिकेटर (17-year-old cricketer) मेलबर्न में प्रैक्स‍िस कर रहा था. तभी गेंद लगने से इस क्रिकेटर की मौत हो गई. जिससे स्थानीय स्पोर्ट्स कम्युन‍िटी गम में है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 वर्षीय बेन ऑस्टिन मंगलवार दोपहर फर्नट्री गली के वॉली ट्यू रिजर्व में अभ्यास कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि नेट्स में ऑटोमैटिक बॉलिंग मशीन से गेंदों का सामना करते समय, हेलमेट पहने हुए बेन को सिर और गर्दन के हिस्से में गेंद लगी.



इसके बाद पैरामेड‍िकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ऑस्टिन को गंभीर हालत में मोनाश मेडिकल सेंटर ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की पूरी कोश‍िश की, लेकिन उनकी बुधवार को मौत हो गई.

बेन के पिता जेस ऑस्टिन ने कहा- हम अपने प्यारे बेन के निधन से पूरी तरह टूट चुके हैं, जिनका गुरुवार सुबह निधन हो गया. यह त्रासदी हमारे बेन को हमसे छीन ले गई, लेकिन हमें थोड़ा सुकून है कि वह वही कर रहा था जो उसने कई गर्मियों में किया था, दोस्तों के साथ नेट्स पर जाकर क्रिकेट खेलना.

उन्होंने आगे कहा- हम उस खिलाड़ी का भी समर्थन करना चाहते हैं जो नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था. यह हादसा दो यंग खिलाड़ियों को गहराई से प्रभावित कर गया है, और हमारी संवेदनाएं उसके और उसके परिवार के साथ हैं.

वहीं फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब (Ferntree Gully Cricket Club) जिसके लिए बेन खेलते थे. उसकी ओर से भी गुरुवार को एक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की गई और शोक जताया गया.

वहीं बेन की मौत के कुछ घंटों बाद क्लब में श्रद्धांजलि स्वरूप फूल, कार्ड, मिठाइयां, एक पानी की बोतल और क्रिकेट बैट रखा गया. वहीं पर्थ में, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने काले आर्मबैंड पहनकर बेन को श्रद्धांजलि दी.

Share:

  • मेहली मिस्त्री की छुट्टी के बाद 180 अरब डॉलर के टाटा ग्रुप पर नोएल की पकड़ हुई मजबूत

    Thu Oct 30 , 2025
    मुम्बई। टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) से मेहली मिस्त्री (Mehli Mistry) के जाने से न केवल चेयरमैन नोएल टाटा (Chairman Noel Tata) की सार्वजनिक चैरिटी संस्थाओं के भीतर स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि $180 अरब के टाटा ग्रुप ($180 billion Tata Group) पर उनके प्रभाव को भी बढ़ा दिया है। इससे नोएल को टाटा साम्राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved