img-fluid

चीन की औद्योगिक गतिविधि लगातार सातवें महीने घटी, अमेरिकी टैरिफ से पड़ा असर

October 31, 2025

नई दिल्ली। चीन (China) की औद्योगिक गतिविधि अक्तूबर में लगातार सातवें महीने सिकुड़ी है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश का आधिकारिक विनिर्माण परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (Purchasing Managers’ Index) सितंबर के 49.8 से घटकर अक्तूबर में 49 पर आ गया। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (National Bureau of Statistics) ने यह जानकारी फैक्ट्री प्रबंधकों (Factory Managers) के सर्वेक्षण के आधार पर दी।

यह आंकड़ा बाजार अनुमान से भी कमजोर रहा है और 50 के स्तर से नीचे होने का मतलब है कि विनिर्माण क्षेत्र में संकुचन जारी है। हालांकि हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर अस्थायी समझौते की घोषणा से निर्यात और औद्योगिक गतिविधियों में सुधार की उम्मीद बनी है।


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक के बाद अमेरिका चीन पर फेंटानिल से संबंधित टैरिफ को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर देगा। इससे चीनी वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत हो जाएगा।

चीन अमेरिका से निर्यात में विविधता ला रहा है और दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में निर्यात बढ़ा रहा है। हालांकि, अमेरिका को होने वाले निर्यात में लगातार छह महीनों से दोहरे अंकों में गिरावट आई है।

सांख्यिकी ब्यूरो के मुख्य सांख्यिकीविद् हुओ लीहुई ने बताया कि अक्तूबर में चीन के आठ दिवसीय गोल्डन वीक राष्ट्रीय अवकाश ने कारखानों में गतिविधियों को धीमा कर दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा जटिल अंतरराष्ट्रीय माहौल ने भी अक्तूबर के कमजोर आंकड़ों में योगदान दिया।

Share:

  • Ayni Airbase: भारत का रणनीतिक ठिकाना रूस-चीन ने मिलकर कराया बंद.. इस देश में रची गई साजिश

    Fri Oct 31 , 2025
    नई दिल्ली। मध्य एशिया (Central Asia) की ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों में छिपा एक रणनीतिक ठिकाना भारत (India) के लिए पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) के खिलाफ एक ‘ट्रंप कार्ड’ था। लेकिन अब वह ठिकाना हाथ से फिसल चुका है। हम बात कर रहे हैं ताजिकिस्तान (Tajikistan) के आयनी एयरबेस (Ayni Airbase) की। भारत ने मध्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved