img-fluid

एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

October 31, 2025

मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र (Actor Dharmendra) की शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर को अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, एक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन, बताया जा रहा है कि एक्टर रेगुलर चेकअप के लिए क्रैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. परिवार से जुड़े सूत्र की मानें, तो धर्मेंद्र के स्वास्थ्य में कोई गंभीर परेशानी नहीं है, उन्हें केवल उनके उम्र को ध्यान में रखते हुए एहतियाती तौर पर अस्पताल ले जाया गया है.

धर्मेंद्र अभी अपनी अपकमिंग फिल्म इक्कीस के प्रचार में दिख रहे थे. लेकिन, इस तरह से अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. लेकिन, अब बताया जा रहा है कि परेशान होने जैसा कुछ भी नहीं है. एक्टर से जुड़े करीबी सोर्स ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चिंता की कोई भी बात नहीं है.


धर्मेंद्र जल्द ही श्रीराम राघवन की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखने वाले हैं. जिसमें एक्टर अगस्त्य नंदा के दादा का किरदार निभाने वाले हैं. जो कि अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बेस्ड है. साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में अरुण खेत्रपाल को उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. अरुण खेत्रपाल का किरदार अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं, ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.

70-80 के दशक में धर्मेंद्र टॉप के एक्टर्स में शामिल थे, अभी भी इस उम्र में एक्टर फिल्मों में एक्टिव हैं. फिल्मों के अलावा एक्टर अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. उन्होंने अपने समय में कई कमाल की फिल्में दी हैं. एक्टर को उनके फैंस की तरफ से ही-मैन का टैग भी मिला है.

Share:

  • पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली

    Fri Oct 31 , 2025
    हैदराबाद । पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन (Former Indian Cricket Captain and Congress leader Mohammad Azharuddin) ने तेलंगाना कैबिनेट में मंत्री के तौर पर (As a Minister in the Telangana Cabinet) शपथ ली (Took Oath) । राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने राजभवन में शुक्रवार को हुए एक समारोह में अजहरुद्दीन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved