img-fluid

T20 क्रिकेट में बाबर आजम ने रचा इतिहास… रोहित को पीछे छोड़ बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

November 01, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan) के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम(Star batsman Babar Azam) ने T20I क्रिकेट(T20I cricket) में इतिहास रच(create history) दिया है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 9 रन बनाते ही T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का ताज अपने नाम किया, मगर इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद बाबर को टी20 का फर्जी किंग बताया जा रहा है।


टी20 क्रिकेट का मतलब है धूम-धड़ाका…यहां औसत से ज्यादा स्ट्राइक रेट मायने रखता है…खिलाड़ी कम से कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा इंपैक्ट छोड़ने की कोशिश करता है। मगर जब नजर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट पर जाती है तो बाबर वहां सबसे नीचे 5वें स्थान पर पाए जाते हैं।

बाबर आजम T20I के फर्जी किंग

जी हां, बाबर आजम के T20I आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 130 मैचों की 123 पारियों में 128.77 के स्ट्राइक रेट के साथ 4234 रन बनाए हैं। बाबर आजम के अलावा टॉप-5 में मौजूद किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 130 से कम का नहीं है। यहां तक आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी अपने करियर में 3710 रन 134.86 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का जवाब नहीं

रोहित शर्मा और विराट कोहली का जवाब नहीं है। दरअसल, T20I क्रिकेट में कुल 3 ही बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक 4000 रन का आंकड़ा पार किया है। बाबर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, तो वहीं रोहित शर्मा दूसरे और विराट कोहली तीसरे। रोहित शर्मा ने अपने करियर में 4231 रन 140.89 के स्ट्राइक रेट से तो विराट कोहली ने 4188 रन 137.04 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों का टी20 करियर काफी अद्भुत रहा है।

प्लेयररनस्ट्राइक रेट
बाबर आजम4234128.77
रोहित शर्मा4231140.89
विराट कोहली4188137.04
जोस बटलर3869148.97
पॉल स्टर्लिंग3710134.86
मार्टिन गप्टिल3531135.70
मोहम्मद रिजवान3414125.37
डेविड वॉर्नर3277142.47
मोहम्मद वसीम3184151.76
एरॉन फिंच3120142.53

टॉप-5 छोड़िए जनाब, टॉप-10 में भी बाबर आजम की हालत खराब

ऊपर अभी हमने T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट की बात की है, मगर जब नजर टॉप-10 बल्लेबाजों पर डालें तो यहां भी बाबर आजम की हालत खराब है। टॉप-10 बल्लेबाजों में बाबर आजम से खराब स्ट्राइक रेट सिर्फ एक ही खिलाड़ी का है और वह भी पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान है। रिजवान ने अपने करियर में 3414 रन 125.37 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।

Share:

  • अजित डोभाल ने बांग्लादेश-श्रीलंका का जिक्र कर चेताया, कहा- लोकतंत्र तभी मजबूत जब शासन मजबूत हो

    Sat Nov 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के मौके पर एनएसए अजित डोभाल (Ajit Doval) ने देश की सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने सरकार की शक्ति को राष्ट्र की शक्ति बताते हुए कहा कि कमजोर सरकार और बिखरा हुआ समाज लोकतंत्र (Democracy) के पतन का कारण बनते हैं। डोभाल ने जोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved