
नई दिल्ली । अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance) के हाल ही में दिए गए एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर महाभारत छिड़ गई। विवाद इतना बढ़ गया है कि अब वेंस को सफाई देनी पड़ रही है। दरअसल जेडी वेंस ने अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) को लेकर बयान दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि उषा एक दिन अपना धर्म (Religion) बदल लेंगी। अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि उनकी पत्नी उषा वेंस का ईसाई धर्म अपनाने का कोई इरादा नहीं है।
जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में लिखा, ‘वह ईसाई नहीं हैं और उनका धर्म परिवर्तन करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अंतरधार्मिक विवाह या किसी भी अंतरधार्मिक रिश्ते में रहने वाले कई लोगों की तरह मुझे उम्मीद है कि वह एक दिन चीजों को मेरी तरह देख पाएंगी।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘चाहे कुछ भी हो, मैं उन्हें प्यार और समर्थन देता रहूंगा और उनसे आस्था, जीवन और बाकी सभी चीजों के बारे में बात करता रहूंगा, क्योंकि वह मेरी पत्नी हैं।’
What a disgusting comment, and it's hardly been the only one along these lines.
First off, the question was from a person seemingly to my left, about my interfaith marriage. I'm a public figure, and people are curious, and I wasn't going to avoid the question.
Second, my… https://t.co/JOzN7WAg3A
— JD Vance (@JDVance) October 31, 2025
सवाल से नहीं बच सकता- वेंस
उन्होंने बीते बुधवार को की गई अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि एक सार्वजनिक व्यक्ति होने के नाते लोग उत्सुक होते हैं और वह इस सवाल से किनारा नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं एक पब्लिक फिगर हूं। लोग उत्सुक होते हैं और मैं इस सवाल से नहीं बच सकता था।’
पत्नी को लेकर क्या बोले थे वेंस?
गौरतलब है कि बुधवार को मिसिसिपी में एक कार्यक्रम के दौरान, जेडी वेंस से पूछा गया था कि क्या उन्हें उम्मीद है कि उनकी पत्नी अंततः ईसा मसीह के पास आएंगी। उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, ‘अब ज्यादातर रविवार को, उषा मेरे साथ चर्च आएगी। जैसा कि मैंने उसे बताया है, और जैसा कि मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है, और जैसा कि मैं अब अपने 10,000 करीबी दोस्तों के सामने कहूंगा – क्या मैं आशा करता हूं कि अंततः वह भी उसी चीज से प्रभावित होगी जिससे मैं चर्च में प्रभावित हुआ था? हां मैं सचमुच यही चाहता हूं और मुझे आशा है कि अंततः मेरी पत्नी भी इसे उसी तरह देखेगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved