img-fluid

Box Office: ‘द एपिक’ ने ‘बाहुबली 1’ के फर्स्ट डे कलेक्शन को छोड़ा पीछे

November 01, 2025

मुंबई। एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की बाहुबली द एपिक (The Epic) बीते दिन यानी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बाहुबली द एपिक बाहुबली 1 (Bahubali 1) और बाहुबली 2 का मिलाकर एक री-एडिटेड वर्जन है। फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। बाहुबली द एपिक के फर्स्ट डे कलेक्शन ने बाहुबली 1 के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

बाहुबली द एपिक के पहले दिन की कमाई
बाहुबली द एपिक देशभर में 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। हालांकि, भारत के कुछ हिस्सों में फिल्म 30 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। sacnilk.com की मानें तो तेलुगू भाषा में फिल्म कुछ हिस्सों में 30 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। 30 अक्टूबर को फिल्म ने 1.15 करोड़ की कमाई की है। वहीं, 31 अक्टूबर यानी पहले दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने अबतक 10.4 करोड़ की कमाई की है।



बाहुबली 1 और बाहुबली 2 के पहले दिन की कमाई
बाहुबली 1 की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 5.15 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, बाहुबली 2 ने पहले दिन 121 करोड़ की कमाई की थी। इस तरह बाहुबली द एपिक ने बाहुबली पार्ट 1 के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा कमाई की है।

बाहुबली द एपिक की बात करें तो इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट का है। फिल्म बाहुबली 1 और बाहुबली 2 को मिलाकर बनाई गई है। यह फिल्म 2डी, 4डीएक्स, आईस, आईमैक्स 2डी, डॉल्बी सिनेमा 2डी में रिलीज हुई है। इस फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज की गई है।

Share:

  • ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार, बोले- चोट से पूरी तरह मुक्त हुआ

    Sat Nov 1 , 2025
    बंगलूरू। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड में पैर में फ्रैक्चर (Foot Fracture) के बाद से मैदान से बाहर चल रहे इस तेजतर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज ने पुष्टि की है कि वह अब उस चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं जिसके कारण वह महीनों तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved