
डेस्क: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने एक बार फिर कांग्रेस (Congress) सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) पर तीखा हमला बोला है. सरमा ने इस बार उन्हें कथित तौर पर भारत (India) में विदेशी शक्तियों द्वारा स्थापित पाकिस्तानी एजेंट (Pakistani Agent) करार दिया है.
असम के सीएम यहीं नहीं रुके. उन्होंने गोगोई को पाकिस्तानी एजेंट कहने के बाद उन्होंने कहा कि अगर उनमें दम है तो वो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें. सीएम सरमा ने आगे कहा कि वो जुबीन गर्ग को न्याय मिलने के बाद अपने आरोपों को साबित करेंगे.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई एक पाकिस्तानी एजेंट हैं और वह शुद्ध पाकिस्तानी एजेंट हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करें. मेरे पास सबूत है कि वो 100 प्रतिशत पाकिस्तानी एजेंट हैं. उन्हें हमारे देश में विदेशी ताकतों ने प्लांट किया है. वह एक प्लांटेड व्यक्ति हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं यह तथ्यों के साथ कह रहा हूं. एक मुख्यमंत्री होने के नाते मैं कह रहा हूं कि वह शुद्ध पाकिस्तानी एजेंट हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved