
नवी मुंबई. सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त आ गया है। देश को विश्व चैंपियन (World Champion) बनाने का वह सपना जो हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम लंबे समय से सोते-जागते, खुली आंखों से भी देखती आ रही है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को जब बेटियां महिला वनडे विश्व कप (Women’s World Cup) के फाइनल (Final) में दक्षिण अफ्रीका के सामने होंगी तो उनका लक्ष्य पहली बार विश्व चैंपियन बनने का होगा।
आज मिलेगा नया चैंपियन
भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है और उसे अपने पहले खिताब का इंतजार है। 2005 में बेटियों के चैंपियन बनने का सपना ऑस्ट्रेलिया ने और 2017 में इंग्लैंड ने तोड़ा। यह महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहला फाइनल होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें नहीं होंगी। यह भी तय है कि इस बार महिला क्रिकेट में नया विश्व चैंपियन मिलने जा रहा है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने भी पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल में सात बार की विजेता और विश्वकप के 15 मैचों से अजेय रहती आ रही ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम फाइनल में बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी। भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 और हरमन की 89 रन की पारियों से 339 रन का लक्ष्य हासिल किया, जो महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य साधने का रिकॉर्ड है। भारत ने लीग दौर में लगातार तीन मैच हारने के बाद ऐतिहासिक वापसी करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।
पहला विश्व कप खिताब उठाना चाहेगा भारत
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उमड़ी भावनाओं को पीछे छोड़ते हुए फाइनल के लिए कमर कसनी होगी। भारतीय टीम अगर इस विश्व कप को जीतती है तो यह महिला क्रिकेट के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। कपिल देव की टीम की ओर से 1983 का विश्व कप जीतने के बाद जिस तरह पूरे देश में क्रिकेट घर-घर पहुंच गया, उसी तरह इस विश्व कप को जीतने के बाद देश की युवा बेटियों के लिए यह खेल बड़ी प्रेरणा बनने की उम्मीद है।
अब जीत के एहसास का है इंतजार
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमें यह पहले एहसास हो चुका है कि हारने पर कैसा दर्द होता है, पर जीतने पर कैसा महसूस होता है, हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैं आशा करती हूं कि रविवार हमारे लिए विशेष दिन होगा। हमने बहुत मेहनत की है। अब बस इतना ही है कि फाइनल में टीम के लिए सब कुछ पूरा कर लिया जाए।’
बिल्कुल अलग होगा फाइनल मैच
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लाउरा वोलवार्ड्ट ने कहा, ‘नॉकआउट मैच लीग दौर से बिल्कुल अलग होते हैं। इन मैचों में खिलाड़ी खास करने में सक्षम होते हैं, जैसा हमने जेमिमा के साथ देखा। ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद भारत का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा। उम्मीद है, हम जीतकर भारतीय समर्थकों को शांत करने की कोशिश करेंगे।’
बारिश होने की भी है आशंका
मौसम विभाग ने दोपहर एक बजे से शाम सात बजे के बीच हल्की बौछार की संभावना जताई है। यदि फाइनल रविवार को पूरा नहीं हो सका तो इसे सोमवार को जहां से मैच रुकेगा, वहीं से शुरू कराया जाएगा। मैच के परिणाम के लिए दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलना जरूरी है।
पुरुषों के बराबर होगी धनवर्षा
भारतीय महिलाएं विश्व कप जीतती हैं, तो बीसीसीआई उन पर विश्व विजयी पुरुष टीम जितनी धनवर्षा कर सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्हें 2024 में टी-20 विश्वकप जीतने वाली पुरुष टीम के बराबर पुरस्कार राशि दी जा सकती है। 2024 में विजेता बनी पुरुष टीम को बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये का इनाम दिया था। 2017 में जब महिलाएं उपविजेता बनी थीं, तब बोर्ड ने हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपये दिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved