img-fluid

बाबर आजम ने तोड़ा विराट का T20I रिकॉर्ड, अब सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर-1

November 02, 2025

नई दिल्‍ली । बाबर आजम(Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli)का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record)धराशायी करते हुए उसे अपने नाम कर लिया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा रनों की पारी सबसे ज्यादा बार खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन से हैं? जान लीजिए।


बाबर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शनिवार 1 नवंबर को 40वीं बार ये कमाल किया और विराट कोहली को पछाड़ दिया।

हिटमैन तीसरे नंबर पर
भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने 37 बार फिफ्टी प्लस रन की पारी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली थी। हिटमैन अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

विराट छूट गए पीछे
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक विराट कोहली सबसे ज्यादा 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज थे। विराट ने 39 बार ये करिश्मा किया था, लेकिन बाबर आजम अब उनसे आगे निकल गए हैं।

रिजवान चौथे नंबर पर
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 31 बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने में सक्षम हुए हैं।

वॉर्नर टॉप 5 में
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर रिटायरमेंट लेने के बावजूद लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 29 दफा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है।

Share:

  • भारतीय मूल के CEO बैंकिम ब्रह्मभट्ट पर 45 अरब रुपये के वित्तीय घोटाले का आरोप, जाने क्‍या है मामला ?

    Sun Nov 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी निवेश दिग्गज ब्लैकरॉक (BlackRock) ने भारतीय मूल के व्यवसायी और ब्रॉडबैंड टेलीकॉम व ब्रिजवॉइस के सीईओ बैंकिम ब्रह्मभट्ट (CEO Bankim Brahmbhatt) पर करोड़ों डॉलर की वित्तीय धोखाधड़ी (Financial fraud) का आरोप लगाया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैकरॉक की निजी क्रेडिट शाखा HPS इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स सहित अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved