img-fluid

खड़े गणपति मंदिर क्षेत्र में कल सुबह-सुबह 11 मकान ढहाएंगे

November 02, 2025

  • सडक़ में कई दिनों से बाधक हैं, काम रुका पड़ा था, निगम ने दिए नोटिस

इन्दौर। नगर निगम द्वारा कल खड़े गणपति मंदिर के समीप संगमनगर जीटीएस के पास सडक़ में बाधक बन रहे 11 मकानों को ढहाने की कार्रवाई अलसुबह की जाएगी। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मांगा गया है, ताकि वहां विवाद की स्थिति होने पर निपटा जा सके। कई दिनों से वहां बाधक निर्माणों के कारण सडक़ का काम अटका पड़ा है।

नगर निगम द्वारा खड़े गणपति मंदिर से टिगरिया बादशाह तक सडक़ बनाने के लिए पूर्व में भी बड़े पैमाने पर करीब 175 से ज्यादा मकान, दुकानों के हिस्से तोड़े गए थे, उसके बावजूद कई जगह मकानों के बाधक हिस्से बरकरार हैं। निगम अधिकारियों के मुतबिक उक्त क्षेत्र में ही एक ओर सडक़ का निर्माण किया जा रहा है और इसमें भी कई मकान, दुकानों के हिस्से बाधक बने हुए हैं।


पिछले दिनों नगर निगम ने बाधक मकान, दुकानों के हिस्से हटाने के मामले में नोटिस जारी कर संबंधितों को मोहलत भी दी थी, मगर उसके बावजूद बाधाएं नहीं हटाई गर्इं तो अब निगम द्वारा वहां कार्रवाई की तैयारी की गई है। कल सुबह 6 बजे से वहां मकान, दुकानों के बाधक हिस्से तोडऩे की कार्रवाई होगी और इसके लिए निगम के अफसरों ने पर्याप्त पुलिस बल भी मांगा है, क्योंकि कई बार विवाद की स्थिति बनने केबाद कार्य प्रभावित होता है। इसके साथ-साथ कार्रवाई के लिए कई पोकलेन मशीनें और जेसीबी, डम्पर अलग-अलग झोनों से बुलवाए गए हैं।

Share:

  • 60 फीट नहीं अब 100 फीट चौड़ा होगा पलासिया-इंडस्ट्री हाउस पुल

    Sun Nov 2 , 2025
    मास्टर प्लान में 100 फीट की सडक़ें हैं, उसी मान से भविष्य को देखते हुए निगम ने बदला प्लान इन्दौर। पलासिया से इंडस्ट्री हाउस को जोडऩे वाला वर्षों पुराना पुल निगम चौड़ा करने जा रहा है और पहले पुल को 60 फीट चौड़ा किए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब निगम ने प्लान बदल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved