img-fluid

60 फीट नहीं अब 100 फीट चौड़ा होगा पलासिया-इंडस्ट्री हाउस पुल

November 02, 2025

  • मास्टर प्लान में 100 फीट की सडक़ें हैं, उसी मान से भविष्य को देखते हुए निगम ने बदला प्लान

इन्दौर। पलासिया से इंडस्ट्री हाउस को जोडऩे वाला वर्षों पुराना पुल निगम चौड़ा करने जा रहा है और पहले पुल को 60 फीट चौड़ा किए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब निगम ने प्लान बदल दिया है और मास्टर प्लान की सडक़ों के मान से उसे 100 फीट चौड़ा किया जाएगा, ताकि भविष्य में फिर दिक्कत ना हो।

नगर निगम ने सबसे पहले अपने एक्सपर्टों के अलावा एसजीएसआईटीएस की टीम से पुल का सर्वे कराया था, ताकि यह पता लग सके कि पुल की स्थिति कैसी है। रिपोर्ट में पुल को बेहतर बताया गया और इसी के चलते निगम द्वारा वहां पुल के आसपास के हिस्सों में स्लैब बिछाकर उसे 60 फीट चौड़ा किए जाने की तैयारी थी। वर्तमान में पुल 20 से 22 फीट चौड़ा ही है, जिसके कारण आए दिन वहां पुल पर यातायात जाम की नौबत बनती है। इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने जब अधिकारियों से कई मुद्दों पर बातचीत की तो पता चला कि आसपास के हिस्सों में वहां सारी सडक़ें 100 फीट की है और मास्टर प्लान के मान से अब पुल को 60 के बजाए 100 फीट चौड़ा करने पर सहमति हो गई है।

अधिकारियों के मुताबिक 4 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होना है, लेकिन अब आसपास के हिस्सों में 40-40 फीट के हिस्से स्लैब डालकर बिछाए जाएंगे और इसमें अतिरिक्त खर्च राशि का निगम विभिन्न मदों से भुगतान करेगा। 100 फीट पुल चौड़ा होने से भविष्य में वहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी अन्यथा 60 फीट के मान से बाद में फिर वहां पुल में कई बदलाव करना पड़़ते। चूंकि पलासिया से इंडस्ट्री हाउस का यह पुल एबी रोड को जोडऩे वाला मुख्य पुल है और इस पर वाहनों का दिनभर काफी दबाव रहता है। वर्तमान में वहां कार्य चलने के दौरान यातायात भी बाधित नहीं होगा और आसपास के हिस्सों में पिलर बनाकर स्लैब बिछाई जाएगी और साथ ही पुल के हिस्सों को संवारा भी जाएगा।

Share:

  • 3 मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए शहर में आज 2 ग्रीन कॉरिडोर बनेंगे

    Sun Nov 2 , 2025
    इन्दौर। ब्रेन हेमरेज के चलते इलाज के दौरान ब्रेनडेड होने के बाद हाईकोर्ट एडवोकेट अभिजीता राठौर के परिजनो की सहमति से हुए उनके अंगदानो से जरूरतमंद मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए शहर में आज 65वीं बार 2 ग्रीन कॉरिडोर बनने जा रहे हैं। ब्रेन डेड अभिजीता की 2 किडनी और लीवर के दान से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved