img-fluid

नीतीश कुमार के लिए कुर्सी का मोह और सत्ता का लालच बिहार के लोगों से ऊपर है – कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट

November 02, 2025


पटना । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (Congress National General Secretary Sachin Pilot) ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए (For Nitish Kumar) कुर्सी का मोह और सत्ता का लालच (Lust for Power and the Desire for Power) बिहार के लोगों से ऊपर है (Are above the People of Bihar) ।


पटना में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को बिहार दौरे को लेकर कहा कि इससे पहले वे बिहार आए हैं, उनमें से कितने वादे पूरे हुए हैं ? उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा पलायन होता है और सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगार हैं। लोगों के भविष्य को बदलने के लिए यह सरकार बदलना जरूरी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, लेकिन दिल्ली के दबाव में वे कैसे सरकार चला रहे हैं, यह हम सब देख रहे हैं। उम्मीद नहीं थी कि वे सत्ता के लालच में इतने लाचार हो जाएंगे। ये सच है कि उनके लिए कुर्सी का मोह और सत्ता का लालच बिहार के लोगों से ऊपर है। सचिन पायलट ने कहा कि आज बिहार में जो बदलाव का माहौल है, वह चरम सीमा पर पहुंच गया है। बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं। वे केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं। जिस प्रकार का शासन बिहार में है, वह असफल हो गया है।

भाजपा और जदयू पुराने आश्वासनों को भूलकर नए वादे कर वोट बटोरने की कोशिश कर रही हैं। वह पूरी तरह नाकाम रहेगी। महागठबंधन के सभी साथियों ने मिलकर जो संक्षिप्त लेकिन मजबूत वादे जनता से किए हैं, उस पर लोगों को भरोसा है। उन्होंने बिहार में पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां बेहतर बिहार बनाने के लिए हम सभी लोग साथ आए हैं। जो बिहार की जनता उम्मीद जता रही है, उस पर हम खरा उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा खंडित जनादेश लेकर आई है। वह बैसाखियों के सहारे सत्ता में बैठी है।

Share:

  • महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दो महीने के भीतर सभी अपराधी जेल भेजे जाएंगे - राजद नेता तेजस्वी यादव

    Sun Nov 2 , 2025
    पटना/मोकामा । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद (After the formation of the Grand Alliance Government) दो महीने के भीतर (Within Two Months) सभी अपराधी जेल भेजे जाएंगे (All Criminals will be sent to Jail) । पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved