
डेस्क: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के पहले चरण का मतदान 6 तारीख को है. चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है. सभी दल अपने-अपने वादे करता नजर आ रहा है. महागठबंधन का कहना है कि सरकार आने के बाद शराबबंदी खत्म कर दी जाएगी. जबकि एनडीए शराबबंदी के पक्ष में है. हालांकि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में फोन करने पर घर शराब घर पहुंच जाती है.
मध्य प्रदेश केपर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने फेसबुक लाइव के दौरान बिहार की शराबबंदी नीति पर बड़ा बयान दिया है. लोधी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू तो है, लेकिन फोन करने पर घर तक शराब पहुंच जाती है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में आज भी शराब माफिया एक्टिव हैं और वहां की स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है.
धर्मेंद्र लोधी (Dharmendra Lodhi) ने कहा कि केवल कानून (Law) बनाकर शराबबंदी (Prohibition Policy) लागू करने से कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है. जब तक व्यक्ति स्वयं शराब पीना न छोड़े, तब तक समाज से यह बुराई समाप्त नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में सामाजिक जागरूकता और आत्म संयम जरूरी है.
फेसबुक लाइव के दौरान लोधी अपनी विधानसभा क्षेत्र में शराब माफिया से संबंधों के आरोपों पर सफाई दे रहे थे. इसी बीच उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए वहां की शराब नीति पर सवाल उठाए. उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, क्योंकि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बिहार की अपनी ही सहयोगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved