मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के लेटेस्ट एपिसोड में दिलजीत दोसांझ अमिताभ बच्चन (Diljit Dosanjh – Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर नजर आए। दिलजीत ने गेम में 50 लाख रुपये जीते। गेम जैसे-जैसे अपने अंत की तरफ पहुंचा, दिलजीत 7 करोड़ रुपये जीतने से बस दो सवाल दूर थे। जैसे ही हूटर बजा, अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया कि समय समाप्त हो गया है। इस बात पर दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में अपना विरोध जताया। उन्होंने हॉट सीट से उठने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में अमिताभ पर उनकी लाइफलाइन बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।
दिलजीत बोले- मैं हारा नहीं हूं
दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन से कहा, “मैं हारा नहीं हूं, मुझे मेरा पैसा दीजिए। मेरे पास लाइफलाइन बची है। और दो सवाल बचे हैं, आप वो पूछ सकते हैं और मैं उनका जवाब दूंगा।”
अमिताभ के कहने पर ली लाइफलाइन
उनकी हिचकिचाहट देखते हुए अमिताभ बच्चन ने उन्हें लाइफलाइन लेने के लिए समझाया। उन्होंने दिलजीत से कहा- गलत नहीं होगा अगर आप लाइफलाइन लेते हैं, इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। इसके बाद दिलजीत ने 50-50 लाइफलाइन ली। लाइफलाइ के बाद दो ऑप्शन रह गए- पंडित रवि शंकर और डॉ एल सुब्रमण्यम। दिलजीत ने कहा कि उन्हें पता था कि ऑप्शन बी (पंडित रविशंकर) सही है। उन्होंने लाइफलाइन अमिताभ बच्चन के कहने पर ली। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी लाइफलाइन बर्बाद कर दी।
इसके बाद अमिताभ ने कहा कि उनके पास तीसरी लाइफलाइन भी बची है। इसपर दिलजीत ने लाइफलाइन लेने से मना कर दिया और ऑप्शन बी को लॉक किया और 50 लाख रुपये जीत गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved