img-fluid

नेपाल: यालुंग री चोटी के बेस कैंप पर हिमस्खलन में 7 पर्वतारोहियों की मौत, 4 लापता

November 04, 2025

काठमांडू। नेपाल (Nepal) के दोलखा जिले (Dolakha district) में यालुंग री चोटी (Yalung Ri peak) के बेस कैंप पर हुए हिमस्खलन (Avalanche hit) की घटना में कम से कम सात पर्वतारोहियों की मौत हो गई है, जिनमें पांच विदेशी नागरिक शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में तीन अमेरिकी, एक कनाडाई, एक इतालवी और दो नेपाली शामिल हैं। दोलखा जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी ज्ञान कुमार महतो ने बताया कि अभी तक सात मौतों की पुष्टि हो चुकी है, चार लोग घायल हैं और चार अन्य लापता हैं।


उन्होंने आगे बताया कि रोलवालिंग घाटी में स्थित 5630 मीटर ऊंची यालुंग री चोटी के बेस कैंप पर आज हेलीकॉप्टर ने बचाव उड़ान की कोशिश की, लेकिन खराब मौसम के चलते यह संभव नहीं हो सका। हम मंगलवार को खोज-बचाव अभियान फिर शुरू करेंगे। पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार सुबह तब हुआ जब पर्वतारोही डोल्मा खांग (6332 मीटर) चोटी पर आरोहण की तैयारी कर रहे थे और यालुंग री के बेस कैंप में रुके हुए थे।

बता दें कि पिछले सप्ताह रोलवालिंग घाटी में प्रतिकूल मौसम और भारी हिमपात का सामना करना पड़ा था। बेस कैंप के नजदीकी गांव ‘ना:गांव’ को बर्फबारी के बाद अस्थायी रूप से निचले इलाकों में स्थानांतरित कर दिया गया था। रविवार को ही ऊपरी क्षेत्रों में मौसम साफ हुआ था, जिसके बाद टीम ने अपना अभियान शुरू किया।

दरअसल, बस्तियों को निचले इलाकों में स्थानांतरित कर दिया गया था, इसलिए हादसे की खबर अधिकारियों तक देर से पहुंची। महतो ने कहा कि नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल और जिला पुलिस की टीमें बचाव कार्य के लिए तैनात हैं। आज हेलीकॉप्टर उड़ान भर चुका था, लेकिन मौसम खराब होने और अंधेरे छा जाने के कारण अभियान रुक गया है। मंगलवार सुबह से इसे दोबारा शुरू किया जाएगा।

Share:

  • होटल में फंसे क्रिकेट स्टार्स, क्रिस गेल-जेसी राइडर जैसे स्टार के नाम शामिल, कश्‍मीर में लीग के नाम पर बड़ा घोटाला

    Tue Nov 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । कश्मीर(Kashmir) से नई क्रिकेट प्रतिभा(New cricket talent) को खोजने के लिए एक बड़ी प्रतियोगिता(बड़ी प्रतियोगिता ) के तौर पर पेश की गई इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (Indian Heaven Premier League) एक घोटाला साबित (proven to be a scam)हुई। इसके आयोजक बीच टूर्नामेंट से ही भाग गए हैं। इसके चलते क्रिस गेल जैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved