img-fluid

इंदौर में शराब पीकर वाहन चलने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

November 04, 2025

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में जो पुलिसकर्मी (policeman) शराब पीकर वाहन चालकों पर कार्यवाही करते थे अब वहीं शराब के नशे में सारे नियमों को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में पुलिस कमिश्नर के द्वारा तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया तो वही विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक रावजी बाजार क्षेत्र के मेन रोड पर लापरवाही से वाहन चलने बाद लोगों को टक्कर मारने के चलते रोड पर चल रहे लोगों के द्वारा चार पहिया वाहन को रोका गया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी वर्दी में सवार थे। तीनों पुलिसकर्मियों के वाहन को रोकने के बाद वहां से गुजर रहे बाणगंगा के थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर को भी लोगों ने रोका। जिसके बाद थाना प्रभारी ने संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।


पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों पुलिसकर्मियों को शराब के नशे में पाया गया। मामले में प्रारंभिक तौर पर पुलिस कमिश्नर ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जो संयोगितागंज थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल, भंवरकुआं थाने में पदस्थ सुदर्शन धुर्वे, आजाद नगर थाने के आरक्षक वेदांत पर कार्यवाही की गई है।

Share:

  • छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन, 6 से ज्यादा यात्रियों की मौत, कई लोग घायल

    Tue Nov 4 , 2025
    बिलासपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में ट्रेन हादसा (train accident) हुआ है. हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. हादसा छत्तीसगढ के बिलासपुर के लालखदन के पास हुआ है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved