img-fluid

अगले पांच सालों में बिहार में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने का लक्ष्य है – भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर

November 04, 2025


पटना । भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur) ने कहा कि अगले पांच सालों में बिहार में (In Bihar in the next Five Years) प्रति व्यक्ति आय (Per capita Income) को दोगुना करने का लक्ष्य है (Target is to Double) । बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए राजद-कांग्रेस की सत्ता को ‘रंगदारी’ और ‘कट्टा’ करार दिया है।


भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तक सभी महिला विरोधी हैं। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर राजद-कांग्रेस की सरकार आ गई, तो यहां सिर्फ रंगदारी और कट्टा ही देखने को मिलेगा, लेकिन बिहार की जनता कभी ऐसा नहीं होने देगी। जनता एनडीए के विकास के साथ खड़ी है।

बिहार चुनाव को लेकर ठाकुर ने कहा कि पूरे बिहार में एक ही आवाज गूंज रही है ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार ।’ उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाया गया है और अगले पांच सालों में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है।

ठाकुर ने कहा कि बिहार के हर गांव में सड़कें बन रही हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हो रहा है। अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपए ट्रांसफर करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन, महागठबंधन के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि महिलाओं का सम्मान किया जाए।

भाजपा सांसद ने महागठबंधन के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग से इस 10,000 रुपए के लाभ को रोकने की मांग का जिक्र करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि अपने शासन के दौरान महागठबंधन ने कुछ नहीं किया और महिलाओं को उनके अधिकार देने में पूरी तरह विफल रहा। महागठबंधन के लोग महिलाओं का सम्मान ही नहीं चाहते। लालू-तेजस्वी-राहुल सभी महिला विरोधी हैं, इसलिए ही वे 10 हजार रुपए को रोकने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस की सरकार में तो रंगदारी और कट्टा ही मिलने वाला है।

Share:

  • हम मोहब्बत की दुकान चाहते हैं जबकि ये लोग नफरत फैलाना चाहते है - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Tue Nov 4 , 2025
    औरंगाबाद । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि हम मोहब्बत की दुकान चाहते हैं (We want Shop of Love) जबकि ये लोग नफरत फैलाना चाहते है (While these people want to Spread Hatred) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज औरंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved