img-fluid

Bigg Boss 19: ऑडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर हुआ ये सीजन, आगे बढ़ा शो?

November 05, 2025

मुंबई। बिग बॉस का 19 (Bigg Boss 19) वां सीजन ऑडियंस फेवरिट बना हुआ है। इस सीजन ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब बताया जा रहा है टीआरपी (TRP) को देखते हुए मेकर्स ये शो तीन हफ्तों के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। इस सीजन में घर में नजर आने वाले कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमल मलिक और अभिषेक बजाज की लड़ाई वायरल हो गई थी। तान्या मित्तल अपने बड़बोले रवैए के लिए खबरों में बनी हुई हैं। कुनिका इस उम्र में गेम खेलने के लिए और गौरव खन्ना जैसे कंटेस्टेंट बचकर गेम में आगे बढ़ रहे हैं।



तीन हफ्तों के लिए आगे बढ़ा शो?
इस सीजन में कंटेस्टेंट्स का परफॉरमेंस शुरू से ही हाई-वोल्टेज रहा है। चाहे वह घर में होने वाले तीखे झगड़े हों, प्यार भरे रिश्ते हों, या फिर चालाकी से खेले गए गेम, सभी ने ऑडियंसों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। होस्ट सलमान खान ने भी वीकेंड का वार पर अपनी बेबाक राय और कंटेस्टेंट्स को दी गई सही-गलत की सीख से शो के रोमांच को बरकरार रखा है। सलमान ने कई बार कंटेस्टेंट को उनके गेम पर टोका है और उनकी क्लास लगाई है। बिग बॉस 19 ने हर हफ्ते नई कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामे के साथ ऑडियंसों को बांधे रखा है, जिसने इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ सीजन बना दिया है।

वायरल हो रहे हैं कंटेस्टेंट
शो के एक्सटेंशन की खबर के साथ अब ये भी मना जा रहा है कि अब नए चेहरे भी दिखने वाले हैं। ऐसा हो सकता है कि मेकर्स अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए कुछ नए चेहरों को शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर ले आए। वैसे इस सीजन में कंटेस्टेंट ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इनमें शाहबाज़ और अभिषेक की ऑन-ऑफ दोस्ती और लड़ाई, अमाल मलिक का स्ट्रेटेजिक गेमप्ले, और तान्या मित्तल की रईसी और का पल-पल बदलता पैंतरा ऑडियंसों के बीच खूब छाया हुआ है।

Share:

  • US: Indian-origin Zohran Mamdani becomes New York Mayor despite threats from Donald Trump

    Wed Nov 5 , 2025
    New Delhi. Zohran Mamdani has won the mayoral election for New York City, USA. Amidst threats and criticism from President Trump, Mamdani, the leading candidate of the Democratic Socialist Party, maintained his dominance in the election. Democratic candidate Zohran Mamdani won the New York City mayoral election against independent candidate and former Governor Andrew Cuomo […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved