img-fluid

बिहार में लगेगी 2400 MW की नई यूनिट, अडानी पावर को मिली मंजूरी

November 08, 2025

डेस्क: बिहार सरकार (Bihar Goverment) ने प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया के बाद 2,400 मेगावाट (Megawatt) की भागलपुर ताप बिजलीघर (Powerhouse) का ठेका अडानी पावर (Adani Pawar) लिमिटेड को दे दिया है. इस कंपनी ने तीन अन्य दावेदारों की तुलना में सबसे कम बिजली दर की बोली लगाई थी. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. निविदा प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अडानी पावर ने इस परियोजना के लिए 6.075 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई थी जो टोरेंट पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और ललितपुर पावर जनरेशन की बोलियों की तुलना में सबसे कम है.


इस दर में 4.165 रुपये प्रति यूनिट का स्थायी शुल्क और 1.91 रुपये प्रति यूनिट का ईंधन शुल्क शामिल है. बिहार सरकार ने इसे ‘अत्यंत प्रतिस्पर्धी दर’ बताते हुए कहा कि हाल में मध्य प्रदेश में इसी तरह की एक परियोजना के लिए लगाई गई बोली में स्थायी शुल्क 4.222 से 4.298 रुपये प्रति यूनिट रहा है. राज्य सरकार ने यह खुली निविदा राज्य की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए जारी की थी. अनुमान है कि 2034-35 तक राज्य की बिजली मांग दोगुनी होकर 17,000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी.

Share:

  • वकीलों ने किया था बॉयकॉट, फैसले में देरी कराने की हुई थी कोशिश… राम मंदिर पर बड़ा खुलासा

    Sat Nov 8 , 2025
    अयोध्या: राम मंदिर (Ram Temple) भूमि विवाद (Land Dispute) में फैसला आने के 6 साल बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Tushar Mehta) ने एक समारोह में शुक्रवार को कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किये गए थे कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved