img-fluid

ट्रंप के G20 में शामिल न होने पर कांग्रेस का PM पर तंज, जयराम रमेश बोले- अब ‘विश्वगुरु’ जरूर जाएंगे

November 08, 2025

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरफ से यह एलान किए जाने के बाद कि वे इस महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल नहीं होंगे, कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि अब यह पक्का है कि ‘स्वयंभू विश्वगुरु’ (Self-proclaimed World Leader) खुद इस सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। कांग्रेस ने पहले भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने कुआलालंपुर में हुए आसियान शिखर सम्मेलन में इसलिए हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वे ट्रंप से आमने-सामने मुलाकात से बच रहे थे। उस समय प्रधानमंत्री ने सम्मेलन को वर्चुअल रूप से संबोधित किया था।


कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अब जबकि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह घोषणा कर दी है कि वे 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, तो यह तय है कि ‘स्वयंभू विश्वगुरु’ अब खुद वहां जाएंगे। कभी न कभी, कहीं न कहीं…’

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में जी20 का आयोजन एक शर्मनाक फैसला है और अमेरिका का कोई भी अधिकारी इस सम्मेलन में तब तक हिस्सा नहीं लेगा जब तक वहां ‘अफ्रिकानेर नाम के अल्पसंख्यक समुदाय’ के खिलाफ कथित मानवाधिकार उल्लंघन बंद नहीं होते। उन्होंने यह भी दोहराया कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को उन्होंने व्यापार के जरिए रोका था। हालांकि, भारत सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि संघर्षविराम का समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधे संवाद के बाद हुआ था।

Share:

  • MP: हामिद ने 'कश्यप' बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल

    Sat Nov 8 , 2025
    सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna District) में सोशल मीडिया पर पहचान छिपाकर नाबालिग लड़कियों (Minor Girls) को फंसाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हामिद खान (Hamid Khan) नाम के आरोपी ने सोशल मीडिया एप पर अपनी पहचान ‘कश्यप’ (Kashyap) नाम से छिपाकर एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved