
डेस्क। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें भारतीय टीम ने जब अपनी पारी के 4.5 ओवर्स बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसके बाद बारिश (Rain) आने की वजह से खेल रोक दिया गया था, जिसके बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
टीम इंडिया ने इसी के साथ ये टी20 सीरीज 2-1 से भी अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को एकतरफा 48 रनों से अपने नाम किया था, जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का विदेश सरजमीं पर ये आखिरी टी20 मैच भी था, अब वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 2 और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें दोनों ही घर पर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved