img-fluid

डबरा में दो युवकों को उल्टा लिटाकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा, आरोपी बोले- अब बता गुंडा कौन है

November 08, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाला एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ग्वालियर जिले के डबरा अनुविभाग के गिजौर्रा थाना क्षेत्र में दो युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों युवकों को खेत में उल्टा लिटाकर बेल्ट और लात-घूंसे से मारा जा रहा है। पिटाई के दौरान आरोपी उन्हें बार-बार अपमानजनक सवाल पूछते हैं—बोल गुंडा कौन है। जिस पर पीटने वाला व्यक्ति कह रहा है सतीश…।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब दो महीने पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला रेत खदान पर वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवकों के कपड़े उतरवाकर उन्हें खेत में उल्टा लिटाया गया है। इसके बाद कुछ लोग बेल्ट से उनकी बेरहमी से पिटाई करते हैं। पिटाई के दौरान पीड़ित युवक रहम की गुहार लगाते रहते हैं। वीडियो में एक हमलावर यह कहते हुए भी सुनाई देता है। तुम पप्पू को गुंडा समझते थे, अब बताओ गुंडा कौन है…।


यह पूरा मामला ग्वालियर जिले (Gwalior District) के डबरा (Dabra) अनुविभाग के गिजौर्रा थाना क्षेत्र (Gijorra Police Station Area) का बताया जा रहा है। यह इलाका अवैध रेत उत्खनन (Illegal Sand Mining) और परिवहन के लिए कुख्यात है। हथनोरा, सिली, बारकरी और जिगनिया जैसी खदानों में खनन का कारोबार स्थानीय दबंगों के कब्जे में बताया जाता है। इन्हीं खदानों को लेकर आए दिन वर्चस्व की लड़ाई और हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

वीडियो में युवकों की पिटाई (Beating of Youths) करते दिख रहे लोगों की पहचान राजेंद्र मर्सेनी और महाराज सिंह जिगनिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों स्थानीय रेत कारोबारियों से जुड़े हैं। गिजोर्रा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध रेत खनन और परिवहन के कारण पूर्व में भी मारपीट और गोलीबारी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ग्वालियर के एसपी धर्मवीर यादव ने कहा है कि वीडियो की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • "क्या आप चाहते हैं कि बिहार का मुख्यमंत्री 'घुसपैठिये' से तय हो?" सीमांचल में गरजे अमित शाह

    Sat Nov 8 , 2025
    सुपौल। बिहार (Bihar) में पहले चरण का वोटिंग संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण का प्रचार जोरों पर है। एनडीए और महागठबंधन वोटों की होड़ एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुपौल और पूर्णिया की एक रैली में घुसपैठियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved