
कोच्चि. केरल (Kerala) के कोच्चि (Kochi ) में थाम्मनम इलाके में आज सुबह वॉटर अथॉरिटी (water authority) का एक टैंक फट (tank bursts) गया. यह टैंक 1.35 करोड़ लीटर की क्षमता वाला था. टैंक के फटने के कारण इलाके में जलभराव हो गया. टैंक के पीछे के करीब दस घर पानी में डूब गए. पानी के तेज बहाव से दीवारें गिर गईं और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
यह कॉर्पोरेशन के 45वें डिवीजन का पानी का टैंक था, जो गिर गया. हादसे के वक्त टैंक में 1.15 करोड़ लीटर पानी मौजूद था. टैंक में दो चेंबर थे और इनमें से एक चेंबर की दीवार गिर गई.
यह हादसा सुबह जल्दी होने के कारण, लोगों को देर से पता चला, जिससे मुश्किलें दुगनी हो गईं. घटनास्थल पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे. यह टैंक कोच्चि शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति करता है.
आज शहर में आपूर्ति बाधित
दुर्घटना के कारण आज शहर में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. टैंक में मौजूद 1.15 करोड़ लीटर पानी तेजी से आसपास के इलाके में फैल गया, जिससे भारी जलभराव और क्षति हुई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved