img-fluid

महिला आरक्षण लागू करने में देरी पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, केंद्र सरकार को दिया नोटिस

November 10, 2025

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई की जिसमें महिला आरक्षण कानून (Women’s Reservation Act) 33% को सीधे लागू करने की मांग की गई है। वर्तमान कानून के अनुसार यह आरक्षण सीमा-निर्धारण (Delimitation) प्रक्रिया के बाद ही लागू होगा, जो अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने की। मामले में देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को नोटिस जारी किया है।


याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि सरकार ने 33% महिला आरक्षण तो दे दिया, लेकिन इसे एक ऐसी प्रक्रिया से जोड़ दिया है जो न जाने कब शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जनगणना भी शुरू नहीं हुई, जबकि डिलिमिटेशन उसी के बाद होता है। कानून बन चुका है, तो लागू करने में ऐसी अनिश्चित शर्त नहीं लगाई जानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि कोई तार्किक आधार नहीं है, कुछ नहीं बताया गया कि कब शुरू होगा, कब खत्म होगा ।

Share:

  • इंदौर : जिंसी-किला मैदान रोड चौड़ीकरण के विरोध में उतरे रहवासी

    Mon Nov 10 , 2025
    इंदौर. जिंसी चौराहा (Jinsi Square) से रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmibai) प्रतिमा किला मैदान वाले मार्ग (road) क्रे चौड़ीकरण (widening) को लेकर मामला लम्बे समय से लम्बित है। इधर सुभाष मार्ग और कंडिलपुरा का मार्ग भी चौड़ीकरण में लम्बे समय से लम्बित है। नए विधायक को बने दो साल हो चुके हैं, लेकिन मामला चौड़ीकरण की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved