
डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास का सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी अपने कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करने के लिए तैयार है। IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों के रिटेन करने की डेडलाइन 15 नवंबर है। इस बीच संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा बयान दिया है।
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि धोनी के लिए टीम को जीत दिलाना सबसे बड़ा लक्ष्य है। अगर वह दोबारा खेलने आते हैं, तो वह सोच रहे होंगे कि पिछले साल सीएसके 10वें स्थान पर रही थी। वह एक स्वाभिमानी व्यक्ति हैं; इसलिए उनका सबसे बड़ा लक्ष्य टीम को एक और ट्रॉफी जिताना होगा। कोई भी टीम किसी एक खिलाड़ी के दम पर ट्रॉफी नहीं जीत सकती।
उन्होंने आगे कहा कि अगर टीम की भलाई के लिए जडेजा की कुर्बानी देनी पड़े, तो धोनी ऐसा करेंगे। लोग कहते हैं कि धोनी दोस्ती के आधार पर काम करते हैं और ऐसा करते हैं, जिससे उन्हें कुछ अतिरिक्त मौके मिलते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनका जीत से ध्यान हट जाता है। उनका लक्ष्य सीएसके को चैंपियन बनाना है। इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो वह जडेजा को छोड़ देंगे। अगर धोनी को लगेगा कि उन्हें टीम के लिए कोई बेहतर विकल्प मिल सकता है, तो वह फैसला लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved