img-fluid

VI ने दिया झटका, 1999 रुपये वाले प्लान की बढ़ा दी कीमत; अब इतने का मिलेगा एनुअल प्लान

November 10, 2025

डेस्क। साल 2025 में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों (Telecom Service Providers Continues) का टैरिफ हाइक (Tariff Hikes) का सिलसिला जारी है। अब वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने 1999 रुपये वाले प्रीपेड-प्लान (Plan) के दाम में इजाफा कर दिया है और इसमें छोटी-मोटी नहीं सीधा 250 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब Vi का 1999 रुपये वाला प्लान 2249 रुपये का हो गया है। इस तरह वोडाफोन ने अपने एनुअल प्लान लेने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। Vi के मुताबिक ऐसा करना जरूरी हो गया था और इसके लिए कंपनी को मजबूर होना पड़ा क्योंकि मौजूदा रेट सस्टेनेबल नहीं थे।

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है और इसके अनुसार Vi अपने ग्राहकों को 100 प्रीपेड प्लान मुहैया कराती है जिसमें से एनुअल प्लान के जरिए कस्टमर्स को वॉइस, डेटा और एसएमएस बेनेफिट्स मिलते हैं। अब जब 1999 रुपये वाला प्लान 2249 रुपये का हो चुका है तो इसमें कस्टमर्स को कुछ अतिरिक्त बेनेफिट्स भी दिए जाने वाले हैं।


Vodafone Idea का 1999 रुपये वाला प्लान
1999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 3600 एसएमएस और 24 जीबी या 36 जीबी डेटा (सर्किल के ऊपर निर्भर) और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज लिया जाता है। इस प्लान की इफेक्टिव लागत 5.40 रुपये प्रतिदिन की आती है और अब इसी प्लान को 365 दिनों की समान वैलिडिटी के साथ 2249 रुपये का कर दिया गया है।

Vodafone Idea का 2249 रुपये वाला प्लान
2249 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, 3600 एसएमएस और 30 जीबी (6 जीबी एक्स्ट्रा) या 40 जीबी (4 जीबी एक्स्ट्रा) डेटा (सर्किल के ऊपर निर्भर) और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज लिया जाता है। इस प्लान की इफेक्टिव लागत 6.16 रुपये प्रतिदिन की आती है।

Share:

  • 'सड़क की हालत ठीक नहीं, जबकि टोल वसूला जा रहा', हाईवे पर हो रहे हादसों पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट

    Mon Nov 10 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राजस्थान के फलोदी और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुए बड़े सड़क हादसों (Road Accident) पर खुद संज्ञान लेते हुए चिंता जताई है। इन दोनों हादसों में 18 और 19 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय विश्नोई की बेंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved