img-fluid

महागठबंधन की सरकार ही संवार सकती है बिहार का भाग्य – राजद सांसद मीसा भारती

November 10, 2025


पटना । राजद सांसद मीसा भारती (RJD MP Misa Bharti) ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ही (Only Grand Alliance Government) बिहार का भाग्य संवार सकती है (Can change the fate of Bihar) ।


पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मीसा भारती ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें । बिहार के लोगों को बताने की ज़रूरत नहीं है, वे बहुत जागरूक और जानकार हैं । वे जानते हैं कि किसे वोट देना है, कौन सचमुच आपके बच्चों के भविष्य के बारे में सोच रहा है और कौन बिहार का भाग्य संवारना चाहता है। तेजस्वी यादव यह बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव पर भरोसा कर रही है और महागठबंधन की सरकार बनेगी।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के 200 पार वाले बयान पर कहा कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा 400 सीट जीतने का दावा कर रही थी, लेकिन क्या परिणाम निकला? बिहार में महागठबंधन की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा की स्थिति यह थी कि उन्हें उनकी विधानसभा से जनता ने भगाया, क्योंकि पांच साल के कार्यकाल में वो कभी जनता के बीच में नहीं गए। मीसा भारती ने कहा कि जंगलराज की बात करने वालों को मोकामा हत्याकांड भी याद रखना चाहिए, जब सरकार के संरक्षण में इस तरह की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में वीवीपैट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने दावा किया कि पहले फेज में हजारों की संख्या में वोट काटे गए हैं।

उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता से अपील करूंगी कि वे अपनी सुरक्षा स्वयं करें और कहीं भी गलत हो, आवाज उठाए। राहुल गांधी का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि बिल्कुल सबूत के साथ उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा स्पष्ट किया है। संसत्र सत्र को लेकर राजद सांसद ने कहा कि संसद सत्र 1 तारीख से शुरू हो रहा है और 19 तारीख तक चलेगा। इस बीच, चुनाव भी हो रहे हैं और कई मुद्दे हैं जिन्हें हम संसद में उठाएंगे, खासकर बिहार से संबंधित। उनमें से एक आरक्षण का मुद्दा है।

Share:

  • बिहार में महागठबंधन के पक्ष में आने वाला है स्पष्ट जनादेश - राजद सांसद मनोज झा

    Mon Nov 10 , 2025
    पटना । राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में (In favour of the Grand Alliance in Bihar) स्पष्ट जनादेश आने वाला है (Clear Mandate is going to Come) । मनोज झा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम और चुनावी प्रक्रिया पर भी कटाक्ष किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved