
इंदौर: इंदौर में अनवर कादरी (Anwar Qadri) को पार्षद पद से हटा दिया गया है. इंदौर (Indore) संभाग आयुक्त सुदाम खाड़े (Sudam Khade) ने यह कार्रवाई की है. अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत को चुनाव को लेकर 5 साल के लिए अयोग्य घोषित किया गया है. अनवर पर लव जिहाद में फंडिंग के आरोप लगे हैं. पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अनवर कादरी को हटाने के लिए पत्र लिखा था. इस तरह अनवर डकैत की पार्षदी खत्म हो गई. अनवर को पहले ही महापौर परिषद से बाहर कर दिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved