
डेस्क: दिल्ली धमाके (Delhi Blasts) के सुराग उस फरीदाबाद मॉड्यूल (Faridabad Module) से जुड़ते दिख रहे हैं, जिसे कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा से लखनऊ तक चलाए गए ऑपरेशन में उजागर किया था. कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल शकील (Dr. Muzammil Shakeel) और लखनऊ (Lucknow) से महिला डॉक्टर शाहीना शाहिद (Female Dr. Shahina Shahid) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया.
अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि डॉ. शाहीना शाहिद सिर्फ एक सामान्य डॉक्टर नहीं, बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग जमात उल मोमिनात की भारत में कमांडर थी. सूत्रों के अनुसार, इस संगठन की पाकिस्तान में हेड सादिया अजहर है जो मसूद अजहर की बहन और कंधार हाईजैक केस के मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर की पत्नी है. यानि, फरीदाबाद से गिरफ्तार यह डॉक्टर सीधे जैश के आतंकी परिवार से जुड़ी थी. अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या दिल्ली ब्लास्ट इसी नेटवर्क की अगली कड़ी था.
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में सोमवार शाम 6.52 बजे धमाका हुआ था. इसमें 2 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही है. इसमें आतंकी डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है. पुलिस का कहना है कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ तक अभियान चलाकर 2900kg विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया था. इस कार्रवाई में फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल शकील और लखनऊ से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया था.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved