img-fluid

धमाके की तैयारी में अडानी, बाजार में डेब्यू कर सकती हैं कई कंपनियां

November 11, 2025

डेस्क: गौतम अडानी (Gautam Adani) एक बार फिर से शेयर बाजार (Stock Market) से धमाका करने की तैयारी में है. आने वाले कुछ सालों में अडानी ग्रुप की करीब आधा दर्जन कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू (Debut) कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, 2027 और 2031 के बीच एयरपोर्ट, मेटल्स, रोड एंड डाटा सेंटर्स सहित कई कई सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की तैयारी कर रही हैं.


रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन सालों में कंपनी को उम्मीद है कि कई बड़े असेट्स मैच्योर होंगे, जिससे नई कंपनियों की लिस्टिंग का रास्ता खुलेगा. इससे पहले साल 2016 से 2020 तक के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी विल्मर विल्मर लिस्ट हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 2027-28 तक, कंपनी को उम्मीद है कि एयर पोर्ट के बिजनेस का EBITDA उसके मौजूदा साइज का लगभग तीन गुना होगा. तांबा और दूसरे मटीरियल बिजनेस पूरी तरह से चालू हो जाएंगे और लिस्ट होने के लिए तैयार होंगे. सूत्र ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि इस दौरान गंगा एक्सप्रेसवे और सात अन्य रोड प्रोजेक्ट्स भी पूरी होने की संभावना है. वैसे अडानी एंटरप्राइजेज की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Share:

  • पाकिस्तान में है 'दुल्हन बाजार', सस्ते दाम में लड़कियों को खरीदते हैं चीनी

    Tue Nov 11 , 2025
    लाहोर। पाकिस्तान (Pakistan) की बिगड़ती अर्थव्यवस्था ने इसे इतना कंगाल बना दिया है कि यह पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार बैठा है। भारी चीनी कर्ज के बोझ तले दबा यह देश एक तरह से बीजिंग का एक अधीनस्थ राज्य बन चुका है। लेकिन चीन पर इसकी बढ़ती निर्भरता का एक और दर्दनाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved