
नई दिल्ली। सोमवार की शाम दिल्ली (Delhi) में हुए विस्फोट (Explosion) के बाद दिल्ली समेत देश के कई शहरों में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर तपन डेका, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा और एनआईए के डीजी सदानंद वसंत शामिल हुए। जम्मू और कश्मीर के DGP नलिन प्रभात भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने दिल्ली धमाके के बाद की स्थिति पर विस्तार से प्रजेंटेशन दिया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में ब्लास्ट हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए और कई गाड़ियां जल गईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved