img-fluid

GST में छूट के बावजूद अक्टूबर में जीवन बीमा प्रीमियम का कलेक्शन घटा, रिपोर्ट में दावा

November 11, 2025

नई दिल्ली। जीवन बीमा उद्योग (Life Insurance Industry) ने अक्टूबर 2025 में नई बिजनेस प्रीमियम (New Business Premium) में गिरावट (Decline) दर्ज की है। यह गिरावट मुख्य रूप से हाल ही में जीवन बीमा प्रीमियम पर मिली जीएसटी (GST) छूट के कारण देखी गई है। सिस्टमैटिक्स रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर में नई बिजनेस प्रीमियम में मासिक आधार पर 15 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि साल-दर-साल वार्षीक आधार पर 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए भी नई बिजनेस प्रीमियम में मासिक आधार पर 15 प्रतिशत की गिरावट रही, लेकिन वार्षिक आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। जानकारों के मुताबिक, यह गिरावट 22 सितंबर 2025 से लागू केंद्र सरकार की जीएसटी छूट नीति के असर के रूप में देखी जा रही है।

जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटकर शून्य कर दिया गया है। इस छूट के साथ, ग्राहकों को अब अपने बीमा प्रीमियम पर जीएसटी नहीं देना होगा। हालांकि इस कदम का उद्देश्य बीमा की पहुंच और उसकी सामर्थ्य को बढ़ाना है, लेकिन आंकड़े यह बताते हैं कि नियम में बदलाव के बाद वाले महीने में प्रीमियम संग्रह की गति पर अस्थायी रूप से असर पड़ा है।

Share:

  • अमेरिका में गूंजेगी महाकुंभ की धुन, ग्रैमी अवॉर्ड में एल्बम 'साउंड्स ऑफ कुंभ' को मिला नामांकन

    Tue Nov 11 , 2025
    डेस्क। एल्बम ‘साउंड्स ऑफ कुंभ’ (Sounds of Kumbha) को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कटेगरी (Global Music Album Category) में 68वें ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award) के लिए नामांकन मिला है। यह एल्बम महाकुंभ उत्सव से प्रेरित है। एल्बम को गायक-कंपोजर सिद्धांत भाटिया की तरफ से प्रस्तुत किया गया है। यह भारतीय संगीत के लिए एक बड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved